जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों पर ट्रिपल अटैक, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ शनिवार तड़के मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.

By Sameer Oraon | June 13, 2020 11:31 AM

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ शनिवार तड़के मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के निपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद इलाके को घेर लिया और वहां तलाशी अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और इसमें दो आतंकवादी मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान के अलावा यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि वे किस आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए हैं.

इसके अलावा जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में भी सेना के जवानों के साथ मुठभेड़ जारी है. पुलवामा के गुलाब बाग त्राल के में भी मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को ये खुफिया जानकारी मिली थी कि पुलवामा के गुलाब बाग त्राल, कुलगाम के निपोरा और अनंतनाग के कुठ इलाकों में आतंकवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश में हैं.

इसके बाद भारतीय सेना ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संबंधित इलाके को घेर लिया. और सब ने मिलकार आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला दिया. चारो तरफ से घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के शोपियां में भी एक आतंकवादी के पकड़े जाने की सूचना है. बताया जाता है कि पकड़ा गया आतंकी हाल ही में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था.

आपको बता दें कि इस वर्ष 2020 में अब तक सुरक्षाबलों ने 36 ऑपरेशनों में 92 आतंकी मार गिराए हैं. जबकि इनके 126 से ज्यादा मददगार गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 2019 में 150 से अधिक और 2018 में 250 से अधिक आतंकियों को मारा गया था. मारे गए 92 आतंकियों मे केवल 35 हिजबुल के ही हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version