Tribal: रिलायंस रिटेल पर अब मिलेंगे आदिवासी उत्पाद
ग्रामीण भारत के लाखों आदिवासियों को राष्ट्रीय स्तर पर मुख्यधारा में लाने तथा आदिवासी व्यवसाय को नया मंच मुहैया कराने के लिए ट्राईफेड ने रिलायंस रिटेल, एचसीएल फाउंडेशन और तोराजामेलो इंडोनेशिया के साथ भागीदारी की है. दिल्ली में चल रहे 'आदि महोत्सव' के दौरान इस संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया.
Tribal: आदिवासी समाज के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए केंद्र सरकार कई स्तर पर काम कर रही है. इसके लिए केंद्रीय आदिवासी मामलों का मंत्रालय विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा है. आदिवासी सशक्तिकरण के लिए आदिवासी मामलों के मंत्रालय ने ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ट्राइफेड) का गठन किया और यह संस्था आदिवासियों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए कदम उठा रही है. ग्रामीण भारत के लाखों आदिवासियों को राष्ट्रीय स्तर पर मुख्यधारा में लाने तथा आदिवासी व्यवसाय को नया मंच मुहैया कराने के लिए ट्राईफेड ने रिलायंस रिटेल, एचसीएल फाउंडेशन और तोराजामेलो इंडोनेशिया के साथ भागीदारी की है.
दिल्ली में चल रहे ‘आदि महोत्सव’ के दौरान एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. समझौते के तहत रिलायंस रिटेल जनजातीय उत्पादों की आपूर्ति करने में सहयोग के साथ जनजातीय उत्पादों की स्थायी सोर्सिंग पहल, ब्रांडिंग और प्रचार-प्रसार में भी सहायता करेगा. इससे पहले भी ट्राइफेड कई निजी कंपनियों और सरकारी संगठनों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कर चुका है. आदि महोत्सव का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया है.
आदिवासी कामगारों का कौशल विकास है मकसद
एचसीएल फाउंडेशन जनजातीय कारीगरों के साथ दीर्घकालिक सहयोग स्थापित करने में सहायता करेगा. साथ ही आदिवासी कामगारों के क्षमता निर्माण और नये प्रशिक्षण प्रदान करके उत्पाद पोर्टफोलियो को बढ़ावा देने का काम करेगा. ताकि आदिवासी उत्पादों को विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए प्रोत्साहित किया जा सके. एचसीएल, कामगारों को तकनीकी तौर पर सशक्त बनाने की ट्रेनिंग भी मुहैया कराएगा. रिलायंस रिटेल देश की सबसे बड़ी भारतीय रिटेल कंपनी है. इसके खुदरा आउटलेट, खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, परिधान, जूते, खिलौने, गृह सुधार उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक सामान और कृषि उपकरण की बिक्री करते हैं.
वर्ष 2023 तक देश में रिलायंस रिटेल के सात हजार शहरों में 18 हजार से अधिक स्टोर थे. वहीं टोराजामेलो का मकसद स्वदेशी ग्रामीण समुदायों में महिलाओं पर केंद्रित एक स्थायी पारिस्थितिकी प्रणाली बनाकर निर्धनता को कम करना है. टोराजामेलो एक नैतिक फैशन लाइफस्टाइल ब्रांड है जो बी2वी और बीटूसी दोनों ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हुए इंडोनेशिया की कहानियों को दुनिया के सामने पेश करता है. टोराजामेलो द्वारा अहाना की स्थापना 2023 में एक आंदोलन के रूप में की गई थी, जो स्थानीय रूप से चयनित ब्रांडों और उत्पादों को बढ़ावा देता है. टोराजामेलो के सहयोग से इंडोनेशिया में भारतीय जनजातीय उत्पादों के लिए अंतर्राष्ट्रीय विपणन और बिक्री चैनलों का विस्तार करने में सहायता मिलेगी.
| ReplyForward |
