Viral Video: बंदे ने लगाया गजब का देसी जुगाड़, तीसरे माले से सामान सीधा टैंपो के अंदर, वायरल हो रहा वीडियो
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में घर शिफ्टिंग के लिए सामान को वाहन तक पहुंचाने का देसी जुगाड़ लगाया गया है. वीडियो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है.
Viral Video: तीसरे माले से सामान नीचे लाने का गजब का देसी जुगाड़ वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है एक बड़े से कपड़े को इस तरह से बिल्डिंग के बालकनी में लगाया गया है कि उसका एक सिरा बालकनी और दूसरा सिरा टैंपो के अंदर है. ऊपर से फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मेज समेत अन्य सामानों को जैसे ही कपड़े में रखा जा रहा है यह सरक कर टैंपो में चला जा रहा है. सोशल मीडिया में देसी जुगाड़ का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है.
लोगों को भा रहा है सामान शिफ्ट करने का जुगाड़
आज की भागदौड़ और शहरी जीवनशैली में घर शिफ्ट काफी परेशानी भरा काम है. खासकर तब जब तीसरे या चौथे माले से सामानों को नीचे लाया जाए. लेकिन, यहां सामान शिफ्ट करने का जो देसी जुगाड़ लगाया गया है उससे यह काम काफी आसान हो गया है. सोशल मीडिया पर लोगों को यह तरीका काफी पसंद भी आ रहा है. कई लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर gkquestions5079 आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो में लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘हारे हुए की सलाह जीते हुए का अनुभव और खुद का दिमाग इंसान को कभी हारने नहीं देता.’
