कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए, वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं

आधार कार्ड ना होने की वजह से इलाज के लिए अब किसी को भटकना नहीं पड़ेगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई ) ने कहा है कि आधार न होने की वजह से किसी भी व्यक्ति को इलाज उपलब्ध कराने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2021 9:20 AM

आज आधार कार्ड के बगैर सुविधाओं का लाभ लेना मुश्किल है. कोरोना संक्रमण के दौरान उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा जिनके पास अबतक आधार नहीं है. वैक्सीनेशन के दौरान भी आधार को प्राथमिकता दी गयी. अब केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि आपका इलाज अब आधार को मोहताज नहीं होगा.

आधार कार्ड ना होने की वजह से इलाज के लिए अब किसी को भटकना नहीं पड़ेगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई ) ने कहा है कि आधार न होने की वजह से किसी भी व्यक्ति को इलाज उपलब्ध कराने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Also Read: देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कबतक आयेगी, कैसे बच सकते हैं इस खतरे से वैज्ञानिकों ने बताया रास्ता

इस मसले पर UIDAI ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी को वैक्सीन लेने, दवा लेने, अस्पताल में भरती होने या किसी भी तरह की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने से सिर्फ इसलिए नहीं रोका जा सकता कि उसके पास आधार नहीं है. वैसी जरूरी सेवा जो लोगों को मिलनी चाहिए उसके लिए आधार कार्ड का बहाना नहीं बनाया जा सकता.

देश में कई जगहों से खबर आ रही थी कि आधार कार्ड ना होने की वजह से कुछ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन खबरों को ध्यान में रखते हुए यूआईडीएआई ने यह साफ कर दिया कि सबको स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए जिनके पास आधार नहीं है उन्हें भी.

केंद्र सरकार ने भी इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पहले स्पष्ट कहा था कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है जरूरी सुविधाओं का लाभ उन्हें भी मिलना चाहिए. इस मामले पर अब यूआईडीएआई ने भी बयान जारी कर दिया है.

Also Read: कई बड़े शहर पीते हैं गंगा का पानी, किसान उगाते हैं सब्जियां, बहती लाशों का कितना पड़ेगा असर, आईआईटी कानपुर करेगा शोध

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है लेकिन संक्रमण का आंकड़ा अब भी इतना है कि भारत से खतरा कम नहीं हुई है. देश के कई राज्यों में संक्रमण का खतरा अब भी बढ़ा हुआ है. ऐसे में आधार कार्ड को प्राथमिकता देकर स्वास्थ्य सुविधा देने से उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जो अबतक किसी वजह से आधार नहीं बनवा सके हैं.

Next Article

Exit mobile version