यात्रियों के लिए अलर्ट! दिसंबर से मार्च तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, जानिए वजह

Train Cancelled News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों.की सुरक्षा और कोहरे के कारण अगले कुछ महीनों के लिए कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. दिसंबर से मार्च तक चलने वाले इस फैसले का असर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों पर पड़ेगा.

By Ayush Raj Dwivedi | October 15, 2025 1:01 PM

Train Cancelled News: देश में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन आने वाले महीनों में यात्रियों को अपनी यात्रा योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है.उत्तर मध्य रेलवे ने घोषणा की है कि 1 दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक कई ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रद्द रहेगा. यह निर्णय कोहरे और सुरक्षा कारणों के चलते लिया गया है.

तीन महीने तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

रेलवे ने बताया है कि कुल 8 ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं। ये ट्रेनें मुख्य रूप से उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को प्रभावित करेंगी. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर ट्रेन स्टेटस अवश्य जांच लें.

रद्द की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट

ट्रेन नंबररूटअवधि
12210काठगोदाम ➜ कानपुर सेंट्रल8 दिसंबर – 23 फरवरी
12209कानपुर सेंट्रल ➜ काठगोदाम9 दिसंबर – 24 फरवरी
12873हटिया ➜ आनंद विहार1 दिसंबर – 26 फरवरी
12874आनंद विहार ➜ हटिया2 दिसंबर – 27 फरवरी
22857सांतरागाछी ➜ आनंद विहार1 दिसंबर – 2 मार्च
22858आनंद विहार ➜ सांतरागाछी2 दिसंबर – 3 मार्च
12595गोरखपुर ➜ आनंद विहार1 दिसंबर – 12 फरवरी
12596आनंद विहार ➜ गोरखपुर2 दिसंबर – 13 फरवरी

रेलवे की सलाह

अगर किसी यात्री को ट्रेन संचालन से जुड़ी कोई समस्या या शिकायत है, तो वे रेल मदाद ऐप या रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. रेलवे ने आश्वासन दिया है कि सर्दियों के बाद सभी ट्रेनें अपने तय रूट और समय पर पुनः शुरू हो जाएंगी. रेलवे ने कहा है कि कैंसिलेशन के दौरान यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए वे समय से पहले अपनी यात्रा की योजना बनाएं. साथ ही, जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक ट्रेनों या रीशेड्यूल शेड्यूल की जानकारी लेकर यात्रा करें.