महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बाघ का आतंक, 15 लोगों ने गंवायी जान, स्पेशल टीम कर रही है तलाश

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बाघ का आतंक है. बाध के हमले में गांव के 15 लोगों की जान चली गयी है. बाध की तलाश मे स्पेशल टायगर प्रोटेक्शन जंगल के कई इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2021 10:12 AM

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बाघ का आतंक है. बाध के हमले में गांव के 15 लोगों की जान चली गयी है. बाध की तलाश मे स्पेशल टायगर प्रोटेक्शन जंगल के कई इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है.

स्पेशल टायगर प्रोटेक्शन फोर्स के दिलीप ने कहा,”कैमरा ट्रैप, स्थानीय लोगों कि मदद से बाघ को पकड़ने की कोशिश चल रही है. 15 जान जाने से लोगों में उसे मारने के लिए रोष है. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं.अबतक हमें जो आदेश मिला है उसके इतर कुछ नहीं किया जा सकता.

दिलीप ने कहा, लगातार हो रही बारिश भी हमारे लिए परेशानी खड़ी कर रही है. इस इलाके में ढेर सारे बाध हैं. ऐसे में उस बाघ की तलाश करना जिसने 15 लोगों की जान ली है काफी मुश्किल भरा है. लगभग 150 से ज्यादा कैमरे का सेटअप लगाया गया है. हम लगातार नजर रख रहे हैं.

उन्होंने कहा, हम हर दिन जंगल में पैदल 40 किमी से ज्यादा की यात्रा कर रहे हैं बाघ की तलाश की जा रही है. अबतक हमें सफलता नहीं मिल सकी है. एक तरफ बाघ की तलाश की जा रही है वहीं दूसरी तरफ गांव वालों में काफी रोष है.

Next Article

Exit mobile version