पवित्र गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों और 75 लोगों को लेकर काबुल से भारत लौट रहा IAF विमान

Afghanistan News अफगानिस्‍तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों को वायुसेना के विमान से भारत लाने का सिलसिला जारी है. अफगान में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के मिशन में जुटी भारतीय वायुसेना के एक विमान से अब काबुल से पवित्र गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां भी भारत लाई जा रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2021 5:45 PM

Afghanistan News अफगानिस्‍तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों को वायुसेना के विमान से भारत लाने का सिलसिला जारी है. अफगान में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के मिशन में जुटी भारतीय वायुसेना के एक विमान से अब काबुल से पवित्र गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां भी भारत लाई जा रही हैं.

भारतीय वायुसेना के इस विमान से 75 लोगों भी भारत लौट रहे है. इनमें 46 अफगान सिख और हिन्दू शामिल हैं. वहीं, केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय वायुसेना (IAF) के विमान से काबुल एयरपोर्ट से पवित्र गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को वापस लाया जा रहा है. उसी विमान से 46 अफगान हिन्दू और सिख भी वहां फंसे भारतीय नागरिकों के साथ लौट रहे हैं.

अफगानिस्तान में अब भी फंसे हैं करीब 200 अफगान सिख व हिन्दू

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के प्रयासों में विदेश मंत्रालय और भारतीय वायुसेना के साथ सहयोग कर रहे संगठन इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने बताया कि अब भी यहां करीब 200 अफगान सिख और हिन्दू फंसे हुए हैं. इन लोगों ने काबुल के करते पारवान गुरुद्वारे में शरण ली है, जो हवाईअड्डे से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ घंटों में करीब 100 और अफगान सिख तथा हिन्दुओं को वहां से बाहर निकाला जाएगा.

अब तक करीब 730 लोग काबुल से पहुंचे भारत

बताया गया है कि अफगानिस्तान के सिख और हिंदू समुदाय के लोगों समेत करीब 730 लोगों को भारत लाया जा चुका है. अफगानिस्तान से निकालकर लाए गए 146 भारतीय नागरिक कतर की राजधानी से 4 अलग-अलग विमानों के जरिए सोमवार को भारत पहुंचे. इनको अमेरिका और नाटो के विमान के जरिए पिछले कुछ दिन में काबुल से दोहा ले जाया गया था. भारत 3 उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को रविवार को देश वापस लाया था. इससे पहले 16 अगस्त को 40 से अधिक लोगों को स्वदेश लाया गया था. वहीं, काबुल से दूसरे विमान से 150 लोगों को लाया गया, जिनमें भारतीय राजनयिक, अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी और कुछ अन्य भारतीय थे, जिन्हें 17 अगस्त को लाया गया था.

अफगान मामले पर राजनीतिक दलों के नेताओं को जानकारी देंगे एस जयशंकर

वहीं, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा है कि अफगानिस्तान में घटनाक्रम को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय से कहा है कि वह संसद में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को इस संबंध में जानकारी दे. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आगे की जानकारी देंगे.

Also Read: सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएसएफ जवान की बढ़ी मुश्किलें, वीडियो वायरल होने पर हुई थी तारीफ