वैक्सीन लेने वालों को भी हो सकता है कोरोना का संक्रमण, लेकिन मौत का खतरा बेहद कम : ICMR

कोरोना का डेल्टा वेरिएंट कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित करता है. आईसीएमआर के एक रिपोर्ट में दावा किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 9:23 AM

नयी दिल्ली : भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लेने वालों को भी कोरोना संक्रमण का उतना ही खतरा है, जितना नहीं लेने वालों को है. कोरोना का डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) दोनों ही प्रकार के लोगों को अपना शिकार बनाता है. लेकिन वैक्सीन लगवा चुके लोगों में इस संक्रमण से मौत की संभावना काफी कम है.

आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी, चेन्नई द्वारा किये गये इस अध्ययन में कहा गया है कि कोरोना का डेल्टा वेरिएंट की भारत में दूसरी लहर का सबसे बड़ा कारण बना. यह वेरिएंट काफी संक्रामक है. इसके फैलने की गति काफी तेज है. टीकाकरण और बिना टीकाकरण वाले दोनों प्रकार के कोविड संक्रमित लोगों को अध्ययन में शामिल किया गया था.

कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगवा चुके लोगों में देखा गया कि वायरस के संक्रमण के बाद भी अस्पताल में भर्ती करने की कम जरूरत पड़ी. वहीं मौत के मामले में बिना टीकाकरण वाले लोगों की संख्या ज्यादा दर्ज की गयी. रिपोर्ट में कहा गया कि देश में महामारी की और लहरों को रोकने या कम करने के लिए टीकाकरण की गति को और अधिक बढ़ाना होगा.

Also Read: सितंबर में आ जायेगी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन! कई टीकों का क्लिनिकल ट्रायल अंतिम चरण में

इससे पहले आईसीएमआर के एक निकाय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की निदेशक प्रिया अब्राहम ने कहा कि कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट के फैलने की दर उतनी नहीं है, जितना डेल्टा वेरिएंट की है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन डेल्टा प्लस वेरिएंट के खिलाफ तीन गुना तक कम प्रभावी है फिर भी गंभीर बीमारी और मौत की संभावना को कम करती है.

राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के पास 94 लाख से अधिक टीके की खुराक उपलब्ध

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 57.88 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके की खुराक उपलब्ध करायी जा चुकी है और 18,62,530 अन्य खुराक दी जानी है. इसमें से इस्तेमाल सहित कुल खपत 55,11,64,635 खुराक (बुधवार की सुबह 8 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार) है. मंत्रालय ने कहा कि 94 लाख से अधिक शेष और अप्रयुक्त खुराक अभी भी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version