ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं? जान लें यह जरुरी नियम, जरुरत में आएंगे काम

जब हम रेलवे से सफर करते हैं तो हमें कई बातों का ध्यान रखना होता है. क्योंकि, हमारी एक गलती कई तरह के मुसीबत में डाल सकती है. बात जुर्माने या फिर जेल तक पहुंच सकती है. आज हम रेलवे के जिस नियम की बात करने वाले हैं वह तेज आवाज या फिर लाउड म्यूजिक से जुड़ी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2023 12:05 PM

Indian Railway Rules: इंडियन रेलवे एक काफी बड़ा रेलवे नेटवर्क है. सफर करने के लिए इसका इस्तेमाल रोजाना लाखों लोग करते हैं. ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में सफर करने की सोच रहे हैं तो आपको रेलवे से जुड़े कुछ नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए. इंडियन रेलवे के कुछ ऐसे नियम हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि हर एक यात्री को यात्रा का सर्वोत्तम अनुभव मिल सके और रेल नेटवर्क भी सुचारु तरीके से काम कर सके. आज हम आपको रेलवे के एक ऐसे नियम के बारे में बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल कर आप किसी भी समस्या में फंसने पर कर सकेंगे. जिस नियम की आज हम बात करेंगे वह नियम ऑनबोर्ड यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया हैं. तो चलिए रेलवे के इस नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं.

तेज आवाज के लिए रेलवे के नियम

जब हम रेलवे से सफर करते हैं तो हमें कई बातों का ध्यान रखना होता है. क्योंकि, हमारी एक गलती कई तरह के मुसीबत में डाल सकती है. बात जुर्माने या फिर जेल तक पहुंच सकती है. आज हम रेलवे के जिस नियम की बात करने वाले हैं वह तेज आवाज या फिर लाउड म्यूजिक से जुड़ी हुई है. तो चलिए जानते हैं रेलवे में तेज आवाज से जुडी कौन से नियम बनाई गयी है.

Also Read: Amritpal Singh Arrested Live: अमृतपाल सिंह का नया ठिकाना डिब्रूगढ़ जेल, पुलिस ने बताया- कैसे हुई गिरफ्तारी
क्या कहते हैं नियम 

कई बार ऐसा होता है जब हम रेलवे से सफर कर रहे होते हैं और सफर के दौरान फोन पर ऊंची आवाज में बात करते हैं या फिर काफी तेज आवाज में गाने सुनते हैं. अगर आप भी सफर के दौरान ऐसी गलती करते हैं तो रेलवे का यह नियम उस समय काम में आता है. बता दें इस नियम को उस समय लागू किया गया जब भारतीय रेलवे को फोन पर जोर-जोर से बात करने और बिना ईयरफोन के संगीत बजाने के खिलाफ कई शिकायतें मिलीं. ऑन-बोर्ड टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर), कैटरिंग स्टाफ और अन्य रेल कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे ट्रेनों में सार्वजनिक शिष्टाचार बनाए रखें और सह-यात्रियों के लिए समस्या पैदा करने वाले लोगों का मार्गदर्शन करें.

Next Article

Exit mobile version