COVID-19 : सचिन तेंदुलकर 5000 लोगों को खिलाएंगे एक महीने के लिए भोजन

देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में कई हस्तियों ने मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं हैं. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक महीने के लिए 5000 लोगों को खिलाने की बात की है.

By Shaurya Punj | April 11, 2020 1:14 AM

देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में कई हस्तियों ने मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं हैं. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक महीने के लिए 5000 लोगों को खिलाने की बात की है. अपनलया नाम के एक गैर-लाभकारी संगठन ने ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया. ट्वीट के लि तेंदुलकर ने जवाब में कहा है कि ज़रूरतमंदों की सेवा में अपना काम जारी रखने के लिए @ApnalayaTweets को मेरी शुभकामनाएँ. अच्छा कार्य करते रहिए.

कोरोनोवायरस के विरोध में इसके संघर्ष में राष्ट्र की सहायता के लिए विभिन्न एथलीट आगे आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को उल्लेख किया कि भारत में अभी तक 6412 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 199 लोगों की मौत हो चुकी है. बात दुनिया की करें तो, इस महामारी से अभी तक 90,000 से अधिक लोग अपना जान गंवा चुके हैं. वहीं 15 लाख लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं.