Watch Video : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों को बिल से निकालने के लिए सेना के जवान रवाना

Watch Video : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. तीन आतंकियों को घेर लिया गया है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है. देखें क्या नजर आ रहा है वीडियो में.

By Amitabh Kumar | May 22, 2025 10:13 AM

Watch Video : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छतरू के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी. स्थानीय रिपोर्टों में दावा किया गया कि मुठभेड़ में कम से कम तीन आतंकवादी को घेर लिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो जारी करके लिखा गया–आज सुबह छतरू, किश्तवाड़ में आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई. इस ऑपरेशन में अतिरिक्त जवानों को लगाया गया है. आतंकवादियों को ढेर करने के लिए ऑपरेशन जारी है. देखें वीडियो.

अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई.’’  व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है.

यह मुठभेड़ भारत द्वारा 7 मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी अड्डों पर सटीक हमले करने के कुछ दिनों बाद हुई है. इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया था. भारतीय पक्ष ने पाकिस्तानी कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया था.