जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के बारामूला स्थित चेरदारी में सेना के जवानों और सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फिर हमला किया. आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की. वहीं, आतंकियों की हरकत का जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. और जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 8:22 AM

जम्मू कश्मीर के बारामूला स्थित चेरदारी में सेना के जवानों और सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फिर हमला किया. आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की. वहीं, आतंकियों की हरकत का जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. और जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया है.

कश्मीर जोन पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि, सुरक्षावलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है. इसके पास से 1 पिस्टल, 1 लोडेड मैगजीन और 1 पाक निर्मित ग्रेनेड बरामद किया गया है. वहीं, सुरक्षाबल इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं.

वहीं, घटना के बाद आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि, सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में मारा गया आतंकवादी हाइब्रिड टाइप आतंकी था. इस आतंकी की पहचान जावेद आह वानी के रूप में की गई है. आतंकी जावेद ने ही वानपोह में बिहार के 2 मजदूरों की हत्या में आतंकी गुलजार की मदद की थी.

गौरतलब है कि कश्मीर में इन दिनों आतंकी घटनाओं में काफी इजाफा हो गया है. आतंकी घाटी में टार्गेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, घाटी की हालत को देखते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कश्मीर का दौरा इसी सप्ताह किया है. अपने दौरे में शाह ने सेना के जवानों और सुरक्षाबलों के साथ काफी समय बिताया.

Posted by: Pritish Sahay