Telangana Accident : बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 19 की मौत, वीडियो आया सामने

Telangana Accident : तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल भी हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

By Amitabh Kumar | November 3, 2025 9:57 AM

Telangana Accident : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. बजरी से भरा एक ट्रक और आरटीसी की बस चेवेल्ला के पास आमने-सामने टकरा गए. टक्कर के बाद बजरी बस पर गिर गई. इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है.

हादसे के बाद का वीडियो आया है जो बहुत ही भयावह है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. देखें वीडियो.

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव (CS) और पुलिस महानिदेशक (DGP) को आदेश दिया कि बस हादसे में घायल सभी लोगों को तुरंत हैदराबाद लाकर बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए.

सीएम ने यह भी कहा कि हादसे की पूरी जानकारी समय-समय पर दी जाए. साथ ही, उन्होंने उपलब्ध मंत्रियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए ताकि राहत और बचाव कार्य तेजी से हो सके.

घायल लोग सदमे में

चेवेल्ला के पास बजरी से भरा एक ट्रक तेलंगाना आरटीसी की बस से टकरा गया, जिससे बजरी बस पर गिर गई. हादसे में बस के कई यात्री अंदर फंस गए. पुलिस और बचाव दल ने मशीनों की मदद से राहत कार्य चलाया और सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. अधिकारी ने बताया कि बस में कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है क्योंकि घायल लोग सदमे में हैं और सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.