व्हाइटहैट जूनियर भारत में एक लाख महिला शिक्षकों को देगी नौकरी, अच्छी कमाई के लिए करना होगा ये काम

Whitehat Jr Create One Lakh Teaching Jobs For Woman In India व्हाइटहैट जूनियर पूरी दुनिया में विस्तार अभियान की अपनी नीति के तहत गैर-अंग्रेजी भाषी देशों ब्राजील और मैक्सिको में प्रवेश करेगी. साथ ही गणित की कक्षाओं की शुरूआत करेगी. दरअसल, व्हाइटहैट जूनियर बच्चों को ऑनलाइन कोडिंग की शिक्षा देने वाली कंपनी है. कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के तहत अगले तीन वर्षों में एक लाख महिला शिक्षकों को भर्ती करेगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2020 3:38 PM

Whitehat Jr Create One Lakh Teaching Jobs In India व्हाइटहैट जूनियर पूरी दुनिया में विस्तार अभियान की अपनी नीति के तहत गैर-अंग्रेजी भाषी देशों ब्राजील और मैक्सिको में प्रवेश करेगी. साथ ही गणित की कक्षाओं की शुरूआत करेगी. दरअसल, व्हाइटहैट जूनियर बच्चों को ऑनलाइन कोडिंग की शिक्षा देने वाली कंपनी है. कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के तहत अगले तीन वर्षों में एक लाख महिला शिक्षकों को भर्ती करेगी.

व्हाइटहैड जूनियर के सीईओ (CEO) करण बजाज ने बताया कि महज दो साल पुराने ऑनलाइन शिक्षा मंच को भारत के साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया में अपार सफलता मिली है. करीब डेढ़ लाख छात्रों, 11,000 शिक्षकों और कुल मिला कर करीब 40,000 कक्षाओं में शिक्षित प्रशिक्षित किये जाते हैं. ये छात्र शुल्क देने वाले होते हैं.

बजाज ने आगे कहा कि हम अगले महीने गणित की कक्षाएं शुरू कर रहे हैं. कंपनी प्रत्येक छात्र पर सीधे ध्यान देने के शिक्षण मॉडल का इस्तेमाल करेगी और इससे भारत में अगले तीन वर्षों के दौरान एक लाख शिक्षकों की नौकरियां तैयार होंगी तथा ये सभी महिलाओं के लिए होंगी.

कंपनी के सीईओ ने कहा कि टीचर्स अपने घर से और अपनी सुविधा के समय के अनुसार अच्छी कमाई कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि शुल्क देने वाले छात्रों में 70 प्रतिशत भारत से हैं और शेष अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों से हैं.

Also Read: PAK राजदूत ने चाणक्य पर जमाया हक, तक्षशिला को बताया प्राचीन पाकिस्तान का हिस्सा, हुए ट्रोल

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version