Sushant singh rajput death case : पिठानी और कुक से पूछताछ जारी, CA संदीप पहुंचे DRDO गेस्ट हाउस, CBI जांच के पांचवें दिन का अपडेट

sushant singh rajput death case cbi investigation updates: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में तीसरे दिन पूछताछ के लिए सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज पहुंचे. मंगलवार को सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे संदीप श्रीधर भी सांताक्रूज़ के DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां सीबीआई की टीम मामले की जांच में जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2020 12:45 PM

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत (sushant singh rajput death case) मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में तीसरे दिन पूछताछ के लिए सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज पहुंचे. मंगलवार को सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे संदीप श्रीधर भी सांताक्रूज़ के DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां सीबीआई की टीम (cbi investigation updates) मामले की जांच में जुटी है.

इससे पहले मामले की जांच कर रहे सीबीआई के अधिकारी सोमवार को मुंबई स्थित एक रिजॉर्ट में गए जहां अभिनेता ने कथित तौर पर कुछ महीने गुजारे थे. अधिकारियों ने यहां डीआरडीओ अतिथि गृह में अभिनेता के कुक और दोस्त से भी पूछताछ जारी रखी.

एक अधिकारी ने बताया कि सांता क्रूज के कलीना में स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह में सीबीआई ने सोमवार को राजपूत के अकाउंटेंट रजत मेवाती को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. अधिकारी के अनुसार सीबीआई अधिकारियों का एक दल सोमवार को अंधेरी उपनगर में वाटरस्टोन रिजॉर्ट पहुंचा और राजपूत की मौत के सिलसिले में कर्मचारियों से पूछताछ की. जांचकर्ताओं का दल रविवार को भी रिजॉर्ट गया था लेकिन कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण पूछताछ नहीं हो पाई थी.

Also Read: Congress Crisis : ‘यह तो अंत की शुरुआत’, देर रात बैठक कर नई रणनीति, बोले सिब्बल- मेरे लिए पद नहीं, देश अहम

अधिकारी ने कहा कि इस बीच राजपूत के अकाउंटेंट मेवाती, फ्लैट में उनके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए डीआरडीओ अतिथि गृह पहुंचे. सीबीआई ने इससे पहले रविवार को पिठानी, नीरज और राजपूत के घरेलू सहायक दीपेश सावंत से पूछताछ की थी. बांद्रा उपनगर में मोंट ब्लां आवासीय परिसर में स्थित राजपूत के घर में यह तीनों व्यक्ति 14 जून को मौजूद थे जब 34 वर्षीय अभिनेता मृत मिले थे.

गौरतलब है कि 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत अवस्था में मिले थे. शुरू में मुंबई पुलिस ने अभिनेता के खुदकुशी करने की बात कही थी. अभी सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है. गत शनिवार को सीबीआई ने उनके फ्लैट में जांच की. साथ ही घटना का सीन भी रिक्रिएट किया. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ भी की है. हर एंगल से सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही है ताकि उनकी मौत की असली वजह का पता चल सके.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version