हाथरस गैंगरेप केस की सुनवाई उत्तर प्रदेश में होगी या नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

हाथरस गैंगरेप (Hathras gangrape) मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में हुई. इस मामले में पीड़िता की वकील सीमा कुशवाहा ने केस का ट्रॉयल उत्तर प्रदेश से बाहर दिल्ली में कराने की मांग की है, जिसपर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा और बताया कि पीड़िता के परिवार को हरसंभव सुरक्षा दी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2020 4:56 PM

नयी दिल्ली : हाथरस गैंगरेप मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हुई. इस मामले में पीड़िता की वकील सीमा कुशवाहा ने केस का ट्रॉयल उत्तर प्रदेश से बाहर दिल्ली में कराने की मांग की है, जिसपर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा और बताया कि पीड़िता के परिवार को हरसंभव सुरक्षा दी जा रही है.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज पेश की गयी दलील पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है. इस मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही है, लेकिन परिवार को सुरक्षा देने की मांग करते हुए एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल की गयी है.

Also Read: सेनेटाइजर की वजह से कार में लगी भयंकर आग, एनसीपी नेता संजय शिंदे जिंदा जले, बचने की कोशिश में खिड़की भी नहीं खोल पाये

हाथरस गैंगरेप केस की जांच अभी सीबीआई के हाथों में है और वह पिछले तीन दिनों से हाथरस में कैंप करके जांच कर रही है. सीबीआई ने पीड़िता के परिजनों से इस मामले में पूछताछ की है और क्राइम सीन भी क्रियेट किया है. अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही यह तय हो पायेगा कि इस मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी या केस बाहर ट्रांसफर होगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version