बड़ा हादसा टला, उड़ान भरते ही स्पाइस जेट विमान का पहिया गिरा, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

spicejet Plane Emergency Landing: गुजरात से मुंबई जा रहे स्पाइसजेट विमान हादसे का शिकार होते-होते बचा. उड़ान के साथ ही विमान का टायर विमान से अलग हो गया. विमान का टायर रनवे पर गिर गया. विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में 75 लोग सवार थे.

By Pritish Sahay | September 12, 2025 7:34 PM

spicejet Plane Emergency Landing: एक बड़ा विमान हादसा होते होते टल गया. गुजरात के कांडला हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद स्पाइसजेट के क्यू 400 विमान का पहिया निकल कर रनवे पर गिर गया, जिसके बाद विमान को मुंबई हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा. विमान ने शुक्रवार दोपहर को गुजरात के कांडला एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. विमान इसके बाद उड़ान भरता हुआ मुंबई पहुंचा और मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई है. स्पाइस जेट के इस विमान में 75 यात्री सवार थे.

सभी यात्री सुरक्षित

स्पाइसजेट प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार (12 सितंबर) को कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट Q-400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पाया गया. विमान ने मुंबई की अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित रूप से उतर गया. सुचारू लैंडिंग के बाद, विमान अपनी शक्ति से टर्मिनल तक पहुंचा और सभी यात्री सामान्य रूप से उतर गए. सूत्रों ने बताया कि विमान को मुंबई हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा. एक क्यू400 विमान में छह टायर होते हैं.