आर्यन खान को था बुखार, एनसीबी की एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए शाहरुख के साहबजादे

एसआईटी महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान का बयान भी दर्ज करेगी. समीर खान को एनसीबी ने जनवरी माह में गिरफ्तार किया था, वे अभी जमानत पर हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2021 7:07 PM

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले की जांच के लिए शनिवार को मुंबई पहुंची एनसीबी की विशेष जांच टीम ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को तलब किया था. हल्का बुखार होने की वजह से आर्यन खान एनसीबी की विशेष जांच टीम के सामने उपस्थित नहीं हुए. एएनआई ने एनसीबी के हवाले से यह जानकारी दी है. आर्यन संभवत: कल यानी सोमवार को एनसीबी की विशेष जांच टीम के सामने उपस्थित होंगे. इसके लिए उन्हें फिर से समन भेजा गया है.

शुक्रवार को एनसीबी की मुंबई इकाई से आर्यन खान सहित छह मामलों को वापस ले लिया गया था और अब दिल्ली एनसीबी की विशेष जांच टीम इन मामलों की जांच कर रही है.

ऐसी जानकारी मिल रही है कि यह विशेष जांच टीम ड्रग्स पार्टी मामले में आरोपियों का बयान दर्ज कर रही है. आर्यन खान और अरबाज खान का बयान भी टीम दर्ज करेगी. इंडिया टुडे के अनुसार एसआईटी महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान का बयान भी दर्ज करेगी. समीर खान को एनसीबी ने जनवरी माह में गिरफ्तार किया था, वे अभी जमानत पर हैं.

Also Read: पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत 10 रुपये और पांच रुपये घटाई, उपभोक्ताओं को राहत

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुमार सिंह ने इंडिया टुडे को बताया कि आर्यन खान को शनिवार को समन जारी किया गया था और रविवार को एसआईटी के सामने पेश होने को कहा गया था.

संजय कुमार सिंह ने कहा हमने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुबह से एनसीबी कार्यालय में मौजूद थे . एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आने वाले सप्ताह में जांच में तेजी आयेगी.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version