सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में साधा सरकार पर निशाना- वैक्सीनेशन के लिए उम्र घटना की मांग, गरीबों को हर महीने छह हजार रुपये देने की अपील

सोनिया गांधी न कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कहा, सरकार को कोरोना से निपनटे के लिए चिकित्सा के उपकरण औऱ दवाओं को टैक्स फ्री करना चाहिए. संक्रमण का असर सबसे ज्यादा गरीबों पर हुआ है ऐसे में सरकार का उनका ध्यान रखना चाहिए गरीबों को हर महीने छह हजार रुपये की मदद मिलनी चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2021 2:59 PM

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने टीकाकरण के लिए आयु सीमा को घटाकर 25 साल करने की मांग भी रखी उन्होंने सरकार से अपील की है कि अस्थमा, मधुमेह जैसी बीमारियों से पीड़ित युवाओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. उम्र सीमा को घटाकर 25 साल करने की भी मांग की गयी है

सोनिया गांधी न कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कहा, सरकार को कोरोना से निपनटे के लिए चिकित्सा के उपकरण औऱ दवाओं को टैक्स फ्री करना चाहिए. संक्रमण का असर सबसे ज्यादा गरीबों पर हुआ है ऐसे में सरकार का उनका ध्यान रखना चाहिए गरीबों को हर महीने छह हजार रुपये की मदद मिलनी चाहिए.

Also Read: Storm In Delhi : हवा से गिरी टिन की चादर, एक महिला की मौत दो घायल

इस बैठक के माध्यम से सोनिया गांधी ने सरकार से अपील की है कि वैक्सीन के लिए तय की गयी प्राथमिकताओं पर एक बार फिर विचार करें. वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करनी जरूरी है इसके लिए आयु सीमा घटाकर 25 साल करना चाहिए खासकर उन युवाओं को प्राथमिकता देने की अपील की है जो गंभीर रूप से बीमार हैं.

Also Read: मौत के आंकड़ों में सबसे आगे है अहमदाबाद शहर, 2500 से ज्यादा लोगों की मौत

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़े और रोज हो रही मौत पर भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दुख जताया उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों और कर्मचारियों को आभार जताते हुए कहा, उन्हें सलाम करती हूं. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र का भी जिक्र किया.सोनिया गांधी ने देश के कई राज्यों में वेंटिलेटर की कमी है इस मामले में केंद्र सरकार ने चुप्पी साधे रखा है. सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में साधा सरकार पर निशाना तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

Next Article

Exit mobile version