Sonia Gandhi Health Updates: सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत, सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी को बुखार के कारण सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है. अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि सोनिया गांधी चिकित्सकों की निगरानी में हैं.

By Pritish Sahay | March 3, 2023 4:06 PM

Sonia Gandhi Health Update: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की आज यानी शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सोनिया गांधी को बुखार होने के बाद अस्पताल लाया गया. अस्पताल में भर्ती होने के बाद सोनिया फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं, उनके मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं, चिकित्सकों ने फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताया है. सोनिया चेस्ट मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉक्टर अरूप बसु और उनकी टीम की निगरानी में हैं.

सोनिया गांधी का मेडिकल अपडेट: गौरतलब है कि सोनिया गांधी को सांस लेने में काफी दिनों से तकलीफ है. इस कारण इससे पहले भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उन्हें और कोई गंभीर बीमारी नहीं है. सांस की तकलीफ होने के कारण उन्हें अक्सर निबुलाइज भी कराया जाता है. सर गंगाराम अस्पताल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ डीएस राणा ने भी उनकी हेल्थ रिपोर्ट को नार्मल कहा है.

भाषा इनपुट से साभार