बोलीं स्मृति ईरानी मोदी सरकार ने राजनीति के बजाय राष्ट्र नीति को तवज्जो दी

देश की एकता से जुड़ी दशकों पुरानी समस्याओं को दूर करने और जनता के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने राजनीति के बजाय राष्ट्र नीति को तवज्जो दी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को यह बात कही. एक डिजिटल रैली के जरिए हिमाचल प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ईरानी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए उठाए गए सरकारी कदमों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की ना केवल अन्य देशों ने बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहना की.

By Agency | June 15, 2020 10:33 PM

नयी दिल्ली : देश की एकता से जुड़ी दशकों पुरानी समस्याओं को दूर करने और जनता के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने राजनीति के बजाय राष्ट्र नीति को तवज्जो दी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को यह बात कही. एक डिजिटल रैली के जरिए हिमाचल प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ईरानी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए उठाए गए सरकारी कदमों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की ना केवल अन्य देशों ने बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहना की.

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान प्रधानमंत्री हर आम आदमी के लिए चिंतित थे इसलिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क राशन और गैस सिलिंडर मुहैया कराए गए. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई सहायता का जिक्र करते हुए ईरानी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 11 करोड़ से अधिक लोगों को भोजन मुहैया कराया गया.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version