35 यात्रियों को छोड़कर 5 घंटे पहले उड़ गया हवाई जहाज, अमृतसर हवाई अड्डे पर मची अफरा-तफरी

अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब अमृतसर-सिंगापुर विमान अपने निर्धारित समय से पांच घंटा पहले रवाना हो गया. अमृतसर हवाई अड्डे से बुधवार को शाम 7.55 बजे प्रस्थान करने वाली थी, अपने प्रस्थान समय से घंटे पहले दोपहर 3 बजे उड़ान भरी.

By ArbindKumar Mishra | January 19, 2023 11:53 AM

अमृतसर हवाई अड्डे पर आज सुबह यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. जब सिंगापुर जाने वाली विमान 35 यात्रियों को छोड़कर रवाना हो गयी. इस मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( डीजीसीए ) ने जांच का आदेश दे दिया है.

पांच घंटे पहले उड़ गया अमृतसर-सिंगापुर विमान

अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब अमृतसर-सिंगापुर विमान अपने निर्धारित समय से पांच घंटा पहले रवाना हो गया. अमृतसर हवाई अड्डे से बुधवार को शाम 7.55 बजे प्रस्थान करने वाली थी, अपने प्रस्थान समय से घंटे पहले दोपहर 3 बजे उड़ान भरी. जिस कारण सिंगापुर जाने वाले 35 यात्री एयरपोर्ट पर ही छूट गये. इस घटना से यात्रियों में भारी गुस्सा था. यात्री एयरपोर्ट पर हंगामा करते रहे. रातभर यात्रियों को परेशान होना पड़ा.

डीजीसीए ने जांच का दिया आदेश

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( डीजीसीए ) ने इस बात की जांच का आदेश दिया है कि अमृतसर हवाई अड्डे पर 35 यात्रियों को पीछे छोड़ते हुए सिंगापुर जाने वाली उड़ान कैसे समय से पहले उड़ गई.

Also Read: Nepal Plane Crash: विमान हादसे से पहले एयर होस्टेस ने बनाया था वीडियो, हो रहा तेजी से VIRAL

यात्रियों को ई-मेल करके समय में बदलाव के बारे में दी गयी थी जानकारी : अधिकारी

अमृतसर हवाई अड्डे के निदेशक ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एयरलाइन अधिकारियों से संपर्क करने के बाद उन्हें सूचित किया कि यात्रियों को ई-मेल के माध्यम से उड़ान के समय में बदलाव के बारे में सूचित किया गया था.

280 यात्रियों को करनी थी सिंगापुर की यात्रा

लगभग 280 यात्रियों को सिंगापुर की यात्रा करनी थी , लेकिन 253 यात्रियों को रिशेड्यूल किया गया, जिससे 30 से अधिक यात्री पीछे रह गए.

Next Article

Exit mobile version