Lok Sabha bypoll Election: संगरूर लोकसभा उपचुनाव में सिमरनजीत सिंह मान को मिली जीत, आप को मिली करारी मात

संगरूर लोकसभा उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान को 2,53,154 मत मिले जबकि आम आदमी प्रत्याशी गुरमेल सिंह को 2,47,332 मत मिले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2022 4:53 PM

पंजाब की संगरूर लोकसभा ‍(Sangrur Lok Sabha Byelection) सीट के लिए हुए उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान (Simranjit Singh Mann) ने रविवार को जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह (Gurmail Singh) को 5,822 मतों से हराया. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक मान को 2,53,154 मत मिले जबकि सिंह को 2,47,332 मत मिले. पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने नतीजों के संकेत मिलते ही हार स्वीकार कर शिअद (अमृतसर) नेता को बधाई दे दी थी.

16 प्रत्याशियों ने आजमाई किस्मत

उल्लेखनीय है कि पंजाब विधानसभा के लिए इस साल के शुरु में हुए चुनाव में भगवंत मान विधायक चुने गए थे जिसके बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसलिए इस सीट पर उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था. यहां 23 जून को हुए मतदान में 16 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर थी. संगरूर लोकसभा उपचुनाव में केवल 45.30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 72.44 प्रतिशत और वर्ष 2014 के आम चुनाव में 76.71 प्रतिशत मतदान हुआ था. संगरूर में कुल 15.69 लाख मतदाता हैं.

मान के गढ़ में आप को मिली मात

मान, जो अब राज्य के मुख्यमंत्री हैं, ने 2014 और 2019 के संसदीय चुनावों में संगरूर सीट से जीत दर्ज की थी. इस साल मार्च में राज्य विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव उसका पहला बड़ा चुनावी मुकाबला था. सत्तारूढ़ आप के लिए उपचुनाव को अपना गढ़ बचाए रखने के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा ‍था, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस, भाजपा) और शिअद विधानसभा चुनावों में हार के बाद जीत दर्ज करना चाहते थे.

आप ने सिमरनजीत को दी बधाई

मीडिया को संबोधित करते हुए आप प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने कहा कि संगरूर लोकसभा उपचुनाव का नतीजा आ गया है. उन्होंने कहा, हम संगरूर सीट के लोगों के जनादेश का सम्मान करते हैं. हम सिमरनजीत सिंह मान को उनकी जीत पर बधाई देते हैं.

(इनपुट- भाषा)

Also Read: UP Lok Sabha By Election Result: आजमगढ़ में तीसरी बार उपचुनाव, किसको मिलेगी जीत!

Next Article

Exit mobile version