Siddaramaiah Vs DK Shivakumar: सीएम पद को लेकर कर्नाटक कांग्रेस में नाटक शुरू, सिद्धारमैया और शिवकुमार की तनातनी के बीच खरगे का बड़ा बयान
Siddaramaiah Vs DK Shivakumar: कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस में खींचतान जारी है. मुख्यमंत्री पद को लेकर सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच अनबन की खबर भी चर्चा में है. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान सामने आया है.
Siddaramaiah Vs DK Shivakumar: सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान चल रही है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि वह अपने पद पर बने रहेंगे और भविष्य में राज्य का बजट भी पेश करेंगे. जवाब में, शिवकुमार ने उन्हें ‘ऑल द बेस्ट’ कहा. इधर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भेंट करने दिल्ली पहुंचे और उनके आवास पर मुलाकात की. जिसके बाद कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई.
कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच आया खरगे का बयान
कर्नाटक में सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच जारी विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- “जो भी घटनाक्रम हुए हैं, उनके बारे में कहने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है. इसलिए आप (मीडिया) यहां खड़े होकर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं और मुझे भी बुरा लग रहा है. जो होना है, आलाकमान करेगा. आपको इस बारे में और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.”
शिवकुमार बोले – सभी 140 विधायक उनके हैं
दो दिन पहले डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने एक्स पर एक धमाकेदार पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, “सभी 140 MLA मेरे MLA हैं. ग्रुप बनाना मेरे खून में नहीं है. CM ने कैबिनेट में फेरबदल करने का फैसला किया. हर कोई मंत्री बनना चाहता है, इसलिए उनका दिल्ली में लीडरशिप से मिलना स्वाभाविक है. यह उनका अधिकार है. हम उन्हें रोककर ना नहीं कह सकते. CM ने कहा है कि वह 5 साल पूरे करेंगे. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. हम सब उनके साथ काम करेंगे. CM और मैंने, दोनों ने बार-बार कहा है कि हम हाईकमान की बात मानते हैं.”
सिद्धारमैया ने अटकलों को किया खारिज
मुख्यमंत्री ने सिद्धारमैया हालांकि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर दिया है. सिद्धारमैया ने खरगे से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘यह शिष्टाचार भेंट थी. हालांकि, इस दौरान हमने संगठन और बेंगलुरु महानगरपालिका सहित आगामी स्थानीय निकाय चुनावों पर भी चर्चा की.’’ सिद्धारमैया से जब पूछा गया कि क्या राज्य में मुख्यमंत्री बदलने को भी लेकर चर्चा हुई तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ अटकलें हैं. आपने (मीडिया) ही इसे बनाया है.’’
