Shubhanshu Shukla: 18 दिन बाद धरती पर शुभांशु शुक्ला ने रखा कदम, सामने आया ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकलने का वीडियो
Shubhanshu Shukla: 15 जुलाई 2025 को शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री सकुशल धरती पर लौट आएं हैं. ड्रैगन अंतरिक्ष यान कैलिफोर्निया में समुद्र में उतरा. मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे (भारतीय समय के अनुसार) भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताने के बाद धरती पर वापस आ गए हैं.
Shubhanshu Shukla: 18 दिनों बाद अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला समेत एक्सिओम-4 मिशन के उनके तीन अन्य साथियों ने मंगलवार को पृथ्वी धरती पर कदम रखा. ड्रैगन ग्रेस अंतरिक्ष यान से सभी बाहर निकले. उनका यान दक्षिणी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के नजदीक समुद्र में उतरा. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन के प्रवास के बाद अंतरिक्ष यात्रियों ने पृथ्वी पर लौटने से पहले 22.5 घंटे की यात्रा की. स्पेस एक्स ने सुभांशु शुक्ला के कैप्सूल से बाहर निकलने का वीडियो भी जारी किया है.
सोमवार को ISS से अलग हुआ था अंतरिक्ष यान
शुभांशु शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिटसन, मिशन विशेषज्ञ स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीवस्की और टिबोर कापू को लेकर अंतरिक्ष यान सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 4:45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो गया था. करीब 23 घंटे की यात्रा के बाद उनका अंतरिक्ष यान धरती पर पहुंचा. एक्सिओम-4 के चालक दल के उतरने के बाद उनकी चिकित्सीय जांचों की गई. चारों अंतरिक्ष यात्रियों के फिर से धरती के वातावरण में गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव के प्रति अनुकूलन के लिए सात दिन पुनर्वास कार्यक्रम में रहने उम्मीद है.
