कॉफी के बुलबुले और उड़ता चम्मच, अंतरिक्ष में कैसे खाते हैं खाना? देखें शुभांशु शुक्ला का Video

Shubhanshu Shukla Space Video: क्या आपने कभी सोचा है कि स्पेस में बिना ग्रेविटी के खाना कैसे खाया जाता है? अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर इस रहस्य से पर्दा उठाया है.

By Ayush Raj Dwivedi | September 3, 2025 11:45 AM

Shubhanshu Shukla Space Video: हम सभी ने सुना है कि अंतरिक्ष में ग्रेविटी यानी गुरुत्वाकर्षण नहीं होता, और वहां हर चीज़ हवा में तैरती रहती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन में होते हैं, तो खाना कैसे खाते होंगे? जब पानी और चम्मच तक उड़ते हैं, तो खाना खाना और कॉफी पीना कैसे मुमकिन है?

इस दिलचस्प सवाल का जवाब हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गए भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने दिया है. उन्होंने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें बताया गया है कि जीरो ग्रेविटी में खाना कैसे खाया जाता है.

उड़ता चम्मच, उड़ता खाना!

वीडियो में शुभांशु शुक्ला बताते हैं कि अंतरिक्ष की दुनिया कितनी जादुई लगती है. उन्होंने एक चम्मच उठाया और वो बिना किसी सहारे के हवा में उड़ने लगा! उन्होंने बताया कि ISS पर हर चीज़ को वेलक्रो या टेप से चिपकाकर रखना पड़ता है, वरना वह उड़ने लगती है.

कैसे पीते हैं कॉफी?

कॉफी पीने का तरीका और भी मजेदार है। शुभांशु ने एक स्पेशल पैकेट में भरी हुई कॉफी निकाली. जैसे ही उन्होंने स्ट्रॉ से कॉफी बाहर निकाली, वह एक बुलबुले की तरह बन गई. फिर उन्होंने उसी बुलबुले को निगल लिया। मज़ाक में उन्होंने कहा, “स्पेस में आप पानी को सच में खा सकते हैं!”