‘टूटी हुई थी सीट, नहीं था बैठने लायक…’ एयर इंडिया पर भड़के शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chauhan: एयर इंडिया के बदइंतेजामी पर शिवराज सिंह चौहान भड़क गए हैं. सोशल मीडिया एक्स पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी व्यक्त की है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 22, 2025 1:22 PM

Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया के फ्लाइट की सेवा पर बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करके बताया कि भोपाल से दिल्ली जाने के क्रम में जिस सीट पर उनका बुकिंग था वो सीट टूटी हुई थी. सीट बिल्कुल बैठने लायक नहीं था. शिवराज सिंह चौहान एयर इंडिया की AI436 में सीट बुक कारवाई थी. उन्होंने लिखा, ‘जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं.सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा’.

टाटा प्रबंधन पर उठाए सवाल

शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट में लिखा, ‘मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला. मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है. क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा.

शिवराज सिंह चौहान के पोस्ट पर एयर इंडिया ने दी सफाई

केंद्रीय मंत्री के साथ हुए इस बर्ताव पर एयर इंडिया ने तुरंत एक्स पर माफी मांगी है. एयर इंडिया ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “माननीय सर आपको हुई असुविधा के लिए खुद है. इस मामले के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. इसकी जांच होगी ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो.

यह भी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त