‘शीना बोरा जिंदा है’, इंद्राणी मुखर्जी ने CBI को लिखा पत्र, मामले की पूरी जांच की मांग

दरअसल, अपनी ही बेटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद इंद्रानी मुखर्जी ने सीबीआई को खत लिखा है. जिसमें इंद्राणी मुखर्जी ने कहा है कि उनकी बेटी शीना बोरा अभी जिंदा है और वो फिलहाल कश्मीर में है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2021 11:26 AM

शीना बोरा हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. दरअसल, अपनी ही बेटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद इंद्रानी मुखर्जी ने सीबीआई को खत लिखा है. जिसमें इंद्राणी मुखर्जी ने कहा है कि उनकी बेटी शीना बोरा अभी जिंदा है और वो फिलहाल कश्मीर में है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई को लिखे पत्र में इंद्राणी मुखर्जी ने कहा है कि बीते दिनों जेल में वो एक महिला से मिली, उस महिला ने बताया कि हाल ही में उसने शीना बोरा से मुलाकात की है.

अपने पत्र में इंद्राणी ने सीबीआई से इस मामले में जांच करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि जेल में एक महिला ने उन्हें बताया है कि उसने शीना को कश्मीर में देखा है. ऐसे में सीबीआई को उसे ढ़ूंढ़ना चाहिए. इंद्राणी ने सीबीआई से इस मामले की पूरी जांच करने की मांग की है. गौरतलब है कि इंद्राणी मुखर्जी 2015 में शीना बोरा हत्याकांड मामले में गिरफ्तार हुई थी. उसके बाद से ही वो मुंबई की भायखला जेल में बंद है.

गौरतलब है कि इंद्राणी मुखर्जी अपने ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ मिलकर 2012 में शीना बोरा की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस बाद का खुलासा उस समय हुआ जब इंद्राणी मुखर्जी का ड्राइवर बंदूक के साथ गिरफ्तार हुआ था. इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि शीना बोरा इंद्राणा मुखर्जी की पहली बेटी थी. जिसे इंद्राणी अपनी बहन बताती थी.

Also Read: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन: मुंबई में धारा 144 लागू, पाबंदियों के साये में मनेगा क्रिसमस और नया साल

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version