Shashi Tharoor: क्या बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं शशि थरूर? मोदी की तारीफ पर कांग्रेस सांसद ने दिया जवाब

Shashi Tharoor: ऑपरेशन सिंदूर पर देश की आवाज बनकर डेलिगेशन का हिस्सा बन विदेश दौरे पर गए कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गई हैं. इसको लेकर चर्चा को तब और बल मिली जब थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन्हें तारीफ कर दी. हालांकि मोदी की तारीफ पर हो रही आलोचना और बीजेपी में जाने की अटकलों पर थरूर ने जोरदार बयान दिया है.

By ArbindKumar Mishra | June 24, 2025 8:46 PM

Shashi Tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर वैश्विक पहुंच के संबंध में उनका लेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी में शामिल होने का संकेत नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता, हित और भारत के लिए खड़े होने का संदेश है. मोदी की तारीफ करने की बात जब थरूर से पूछी गई, तो तिरुवनंतपुरम से सांसद ने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री की पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का मेरा संकेत नहीं है, जैसा कि कुछ लोग दुर्भाग्यवश कह रहे हैं. यह राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रीय हित और भारत के लिए खड़े होने के लिए एक बयान है, जो मेरे विचार से मूल रूप से यही कारण है कि मैं संयुक्त राष्ट्र में 25 साल की सेवा के बाद भारत वापस आया.’’

थरूर ने मोदी की तारीफ में क्या कहा?

शशि थरूर ने अंग्रेजी दैनिक ‘द हिंदू’ के लिए सोमवार को लिखे एक लेख में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा, उनका बहुआयामी व्यक्तित्व और संवाद की तत्परता वैश्विक मंच पर भारत के लिए एक अहम पूंजी बनी हुई है, लेकिन इसे अधिक सहयोग एवं समर्थन की जरूरत है. उनकी टिप्पणियों को कांग्रेस पार्टी के लिए फिर से असहज स्थिति पैदा करने और पार्टी नेतृत्व के साथ उनके संबंधों में दरार पड़ने के आसार के तौर पर देखा गया.

लेख ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में लिखा गया था : थरूर

थरूर ने कहा, ‘‘मैंने भारत की सेवा के लिए ऐसा किया और मुझे ऐसा करने का अवसर पाकर बहुत गर्व है.’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि यह लेख ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में लिखा गया था, जिसमें उन्होंने कूटनीतिक संपर्क अभियान की सफलता का वर्णन किया था. थरूर ने कहा, ‘‘लोग हमेशा इन सब बातों को आज की खबरों के संदर्भ में देखते हैं. यह एक ऐसा लेख है जिसमें मैंने इस संपर्क अभियान की सफलता का वर्णन किया है, जिसने अन्य बातों के अलावा, महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हित के मामले में सभी दलों की एकता को प्रदर्शित किया गया है.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इसलिए, मैंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अन्य देशों के साथ बातचीत में बहुआयामी व्यक्तित्व और ऊर्जा का प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछले प्रधानमंत्रियों की तुलना में अधिक देशों की यात्रा की है और ऐसा उन्होंने भारत के संदेश को दुनिया भर में ले जाने के लिए किया है.’’

भाजपा की विदेश नीति या कांग्रेस की विदेश नीति जैसी कोई चीज नहीं

थरूर ने कहा, ‘‘आज यह आतंकवाद के खिलाफ संदेश है, कल यह किसी और विषय पर संदेश हो सकता है, लेकिन मेरा मानना ​​है कि इसका समर्थन करना बहुत महत्वपूर्ण है.’’ थरूर ने यह भी कहा, ‘‘मेरी लंबे समय से राय रही है कि हमारे लोकतंत्र में राजनीतिक मतभेद सीमाओं पर ही रुक जाने चाहिए. हमारे लिए, मुझे ऐसा लगता है कि वास्तव में भाजपा की विदेश नीति या कांग्रेस की विदेश नीति जैसी कोई चीज नहीं है, केवल भारतीय विदेश नीति और भारतीय राष्ट्रीय हित ही है.’’ थरूर ने कहा, ‘‘मैं कोई नयी बात नहीं कह रहा हूं, मैंने यह कई साल पहले कहा था और मैंने यह सार्वजनिक रूप से, रिकॉर्ड पर, पहली बार तब कहा था जब मैं 2014 में विदेश मामलों की समिति का अध्यक्ष बना था.’’

कांग्रेस ने विदेश नीति पर मोदी सरकार पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री के लिए थरूर की प्रशंसा ऐसे समय आई है जब कांग्रेस विदेश नीति को लेकर मोदी सरकार पर निरंतर हमले कर रही है और आरोप लगा रही है कि भारतीय कूटनीति चरमरा गई है और देश विश्व स्तर पर अलग-थलग पड़ गया है. पहलगाम हमले के बाद, थरूर भारत-पाकिस्तान संघर्ष और कूटनीतिक पहुंच पर ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं जो कांग्रेस के रुख से अलग हैं. कांग्रेस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोनों देशों के बीच संघर्षविराम की मध्यस्थता के दावों पर सरकार से सवाल पूछ रही है.