देहरादून में भाजपा नेत्री पर लगा गंभीर आरोप, संपत्ति हड़पने के आरोप में भाजममो की सचिव रीना गोयल गिरफ्तार

देहरादून : उत्तराखंड में भाजपा की एक नेत्री पर गंभीर आरोप लगा है. आरोप के बाद महिला नेत्री और उनके रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव रीना गोयल (Reena Goyal) पर विदेश में रह रहे परिवार की करोड़ों की संपत्ति हड़पने का आरोप लगा है. इसके बाद देहरादून की पुलिस ने रीना गोयल और उनके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2021 12:34 PM

देहरादून : उत्तराखंड में भाजपा की एक नेत्री पर गंभीर आरोप लगा है. आरोप के बाद महिला नेत्री और उनके रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव रीना गोयल (Reena Goyal) पर विदेश में रह रहे परिवार की करोड़ों की संपत्ति हड़पने का आरोप लगा है. इसके बाद देहरादून की पुलिस ने रीना गोयल और उनके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून के क्लेमेंट टाउन पुलिस (Clement Town Police) ने भाजपा महिला मोर्चा की राज्य सचिव रीना गोयल, उनके दो बेटों लब्य गोयल व श्रृषभ गोयल तथा एक अन्य सहयोगी अनुज सैनी को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर एक बुजुर्ग दंपत्ति की मृत्यु के बाद उनकी करोड़ों की संपत्ति को हड़पने का आरोप लगा है. मृतक का पूरा परिवार अमेरिका में रहता है.

मृतक के परिजनों की शिकायत पर ही क्लेमेंट टाउन पुलिस ने एक्शन लिया है और इन सभी को गिरफ्तार किया है. क्लेमेंट टाउन पुलिस के एसएसआई जीएस नेगी ने एएनआई को बताया कि संपत्ति के मालिक देवेंद्र मित्तल तथा सुशीला मित्तल की मौत हो चुकी है. संपत्ति के वारिस अमेरिका में रहते हैं. भाजपा नेत्री रीना गोयल ने स्थिति का फायदा उठाया और अपने परिवार के सदस्यों की मदद से बंद संपत्ति के ताले तोड़ डाले और उसपर अवैध कब्जा कर लिया.

Also Read: Coronavirus in UP : राहत ! उत्तर प्रदेश में जितने कुल सक्रिय केस हैं, दूसरों राज्यों में रोज आ रहे हैं इससे ज्यादा नए केस

मृतक के रिश्तेदार सुरेश महाजन ने इसकी शिकायत ईमेल के माध्यम से दर्ज करायी है. जांच में मामला सही पाये जाने के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है. भाजपा नेत्री की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गयी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इसी प्रकार भाजपा के नेता सत्ता का धौंस दिखाकर लोगों की संपत्ति हड़प रहे हैं. महामारी के इस दौर में भाजपा नेत्री इस प्रकार का कुकृत्य कर रही हैं.