School Reopen: ठंड और घने कोहरे के बीच बच्चों को बड़ी राहत, स्कूलों ने बढ़ाई छुट्टियां

School Reopen: दिल्ली के साथ साथ एनसीआर में भी ठंड का कहर है. गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने शनिवार को घने कोहरे और ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है. जिससे बच्चों को काफी राहत है.

By Pritish Sahay | January 7, 2024 4:38 PM

School Reopen: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में शीतलहर के साथ तापमान काफी कम हो गया है. वहीं कोहरे के कारण भी दिल्ली यूपी में दृष्यता काफी कम हो गई है. भीषण ठंड के चलते कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियां भी बढ़ा दी गई है. दिल्ली में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है.

12 जनवरी तक बढ़ा शीतकालीन अवकाश
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने आज यानी रविवार को कहा कि इससे पहले सात जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल सोमवार को फिर से शुरू होने वाले थे. लेकिन ठंड के बढ़ने के कारण अवकाश को बढ़ा दिया गया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ठंड के मौजूदा प्रकोप के कारण दिल्ली में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल अगले पांच दिन और बंद रहेंगे. गौरतलब है कि दिल्ली इस समय शीतलहर की चपेट में है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में छुट्टियां
दिल्ली के साथ साथ एनसीआर में भी ठंड का कहर है. गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने शनिवार को घने कोहरे और ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 14 जनवरी तक छुट्टियां रखने का आदेश जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में ठंड, शीत लहर और कोहरे के कारण आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

दिल्ली में और तल्ख होगा मौसम का मिजाज
गौरतलब है कि दिल्ली में शीतलहर चल रही है. इसके अलावा कोहरे का दौर भी जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण येलो अलर्ट जारी किया है. बीते शनिवार को दिल्ली में हल्का कोहरा छाया रहा था. और तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया था. 

Also Read: कौन हैं वो वकील जिसने खरीद ली दाऊद की प्रॉपटी, जानें क्या है उनका प्लान