School Holidays: अक्टूबर महीने में बच्चों की मौज, 12 दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

School Holidays: अक्टूबर का महीना बच्चों के लिए खूब मस्ती भरा होने वाला है. पर्व त्योहार के अलावा स्कूल भी बंद रहेंगे, जिससे उन्हें मस्ती करने का पूरा मौका मिलेगा. दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, दिवाली, छठ, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे त्योहारों में छुट्टियां तो रहेंगी ही, इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी स्कूल बंद रहते हैं.

By Pritish Sahay | September 30, 2025 4:47 PM

School Holidays: अक्टूबर महीने में देश भर के बच्चों की मौज रहेगी. इस महीने जमकर छुट्टी मिलने वाली है. पर्व त्योहार की अधिकता होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे. देश भर के राज्यों में 12 दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी, हालांकि अलग-अलग राज्यों में स्कूल बंद होने की तारीखें अलग-अलग होंगी. अक्टूबर 2025 को त्योहारों के अलावा विशेष तिथि होने कारण स्कूलों की छुट्टी रहने वाली है. दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, दीपावली, छठ, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे प्रमुख त्योहारों के कारण स्कूल कई दिन बंद रहेंगे. इसके अलावा रविवार और शनिवार की छुट्टी मिलाकर देखें तो इस महीने बच्चों को मस्ती करने का खूब मौका मिलने वाला है.

कई दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों को मिलेगा भरपूर मस्ती का मौका

अक्टूबर महीने में कुल चार रविवार और चार शनिवार पड़ रहे हैं. इसके अलावा त्योहारों की भी छुट्टी है. 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर स्कूल बंद रहेंगे. इस बार विजयदशमी भी 2 अक्टूबर को होने के कारण गांधी जयंती और दशहरा की छुट्टी में टकराव हो रहा है, बच्चों की एक छुट्टी छूट गई है. इसके अलावा गोवर्धन पूजा, भाई दूज, दिवाली और फिर छठ के समय भी स्कूल बंद रहेंगे. बच्चों को खेलने और मस्ती का पूरा समय मिलने वाला है.

एक नजर डालते हैं छुट्टियों की लिस्ट पर

2 अक्टूबर – गांधी जयंती और दशहरा की छुट्टी
5 अक्टूबर – रविवार की छुट्टी
11 अक्टूबर – शनिवार (कुछ स्कूलों में शनिवार की छुट्टी रहती है)
12 अक्टूबर – रविवार
18 अक्टूबर- शनिवार (कुछ स्कूलों में शनिवार की छुट्टी रहती है)
19 अक्टूबर – रविवार
20 अक्टूबर – दिवाली
22 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा
23 अक्टूबर – भाई दूज
25 अक्टूबर – शनिवार (कुछ स्कूलों में शनिवार की छुट्टी रहती है)
26 अक्टूबर – रविवार
27 अक्टूबर – ललई छठ
28 अक्तूबर – छठ पूजा

इस बात का भी रखना होगा ध्यान

कई राज्यों में आकस्मिक या कुदरती कारणों से भी अचानक छुट्टियां हो जाती हैं, जैसे मौसम में बदलाव. बीते दिनों बारिश-बाढ़ और भूस्खलन के कारण कई राज्यों में अलग-अलग इलाकों की स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया था. अलग-अलग राज्य और शहरों में छुट्टियों का कार्यक्रम भी अलग-अलग हो सकता है. जैसे उत्तर भारत में छठ के दौरान छुट्टी रहती है लेकिन कई राज्यों में छठ के दौरान स्कूल खुले रहते हैं.