School Holiday : अचानक स्कूल-कॉलेज क्यों किए गए बंद? जानें यहां
School Holiday : चेन्नई, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम जिलों में अचानक स्कूल-कॉलेज क्यों किए गए बंद? जानें वजह यहां.
School Holiday : चक्रवात दित्वा से होने वाली भारी बारिश की चेतावनी की वजह से चेन्नई, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम जिलों में 2 दिसंबर को यानी आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद किए गए हैं. प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया है. जिला प्रशासन की ओर से यह फैसला सोमवार देर रात एहतियात के तौर पर लिया गया.
मौसम को लेकर जारी अलर्ट को देखते हुए छुट्टी की घोषणा
चेन्नई की जिला कलेक्टर रोशनी सिद्धार्थ जगडे ने मौसम को लेकर जारी अलर्ट को देखते हुए 2 दिसंबर को सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है. इसी तरह तिरुवल्लुर और कांचीपुरम के जिला कलेक्टरों ने भी अपने जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि तेज बारिश और जलभराव की आशंका के कारण छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह छुट्टी घोषित की गई है.
बिना जरूरत यात्रा न करने की अपील
अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने, बिना जरूरत यात्रा न करने और राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन एजेंसियों द्वारा जारी किए जाने वाले निर्देशों का पालन करने की अपील की है. तमिलनाडु के आपदा प्रबंधन मंत्री के. के. एस. एस. आर. रामचंद्रन ने रविवार को बताया कि चक्रवात से हुई बारिश से जुड़े हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert: Ditwah करेगा तबाह! मौसम विभाग ने जारी किया इन राज्यों में अलर्ट
श्रीलंका में चक्रवात ने मचाई तबाही
श्रीलंका में अब तक 334 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. चक्रवात के बाद कोलंबो समेत कई हिस्सों में बाढ़ का पानी बढ़ने से हालात गंभीर हैं और राहत कार्य जारी है. इसी बीच भारत ने सोमवार को ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत 53 टन राहत सामग्री श्रीलंका भेजी है, ताकि चक्रवात से हुए भारी नुकसान के बाद वहां की मदद की जा सके.
