School Holiday List 2025 : दशहरा के बाद दिवाली में भी 8 दिन की छुट्टी, बच्चे हुए खुश

School Holiday List 2025 : छत्तीसगढ़ स्कूल हॉलिडे 2025 की पूरी लिस्ट यदि आप सर्च कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां…आइए आपको लिस्ट की जानकारी दते हैं जिसमें सभी सरकारी और स्कूल की छुट्टियां, साथ ही दशहरा जैसी प्रमुख त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं.

By Amitabh Kumar | October 1, 2025 9:41 AM

School Holiday List 2025 : छत्तीसगढ़ स्कूल हॉलिडे लिस्ट 2025 में पूरे राज्य के स्कूलों की त्योहारों की छुट्टियों का पूरा कैलेंडर दिया गया है. प्रमुख त्योहारों जैसे दशहरा (2 अक्टूबर) और दिवाली की छुट्टियां छात्रों को को 6 दिन दी गई है. लेकिन इन दोनों त्योहारों के आगे और पीछे रविवार की छुट्टी पड़ रही है. इसकी वजह से छुट्टियां 8 दिन की हो गई है. छत्तीसगढ़ के स्कूल 2 अक्टूबर 2025 को दशहरा की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे, जो गांधी जयंती के साथ भी मेल खा जा रही है. आइए जानते हैं यहां विस्तार से.

दिवाली में 8 दिन स्कूल बंद

अक्टूबर में छत्तीसगढ़ में दशहरा, दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. इस साल दशहरा 2 अक्टूबर को है, जिसके कारण स्कूल 29 सितंबर से छुट्टी कर दी गईं. 4 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे. आगे-पीछे रविवार होने से यह छुट्टियां 8 दिन की हो गईं. वहीं दिवाली 20 अक्टूबर को है और इस मौके पर स्कूलों में 20 से 25 अक्टूबर तक पांच दिन की छुट्टियां मिलेंगी. इन छुट्टियों के भी आगे और पीछे रविवार है इसलिए छ्ट्टी 19 से शुरू हो जाएगी जो 26 तक चलेगी. इस तरह बच्चों को त्योहारों पर लंबा आराम मिलेगा.

सर्दियों की छुट्टियां कितने दिन रहेंगी?

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 22 दिसंबर 2025 से 27 दिसंबर 2025 तक होंगी. इस समय स्कूल बंद रहेंगे. मौसम के हिसाब से छुट्टियां बढ़ सकती हैं. स्कूल प्रशासन समय-समय पर जानकारी देगा. इसलिए बच्चों और माता-पिता को तैयार रहना चाहिए कि छुट्टियां लंबी होने पर भी स्कूल की तैयारी में कोई दिक्कत न आए.

46 दिन गर्मियों की छुट्टी

छत्तीसगढ़ के स्कूल 1 मई से 15 जून 2026 तक गर्मियों की छुट्टियों में बंद रहेंगे. इस दौरान स्कूल लगभग 46 दिन तक नहीं चलेंगे. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे छुट्टियों में पढ़ाई और अन्य कामों की तैयारी पहले से कर लें.