School Closed: हिमाचल में 31 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद
School Closed: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के मद्देनजर राज्य के 12 में से आठ जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, जबकि तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 685 सड़कें बंद हैं.
School Closed: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है. मौसम कार्यालय ने 31 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है. लाहौल और स्पीति जिले के ऊंचाई वाले इलाके शिपकिला में मौसम की पहली बर्फबारी भी हुई है.
यहां बंद रहेंगे स्कूल
भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, ऊना और सोलन जिलों में आवासीय संस्थानों को छोड़कर सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण विभिन्न गांवों में कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं जिससे संपर्क टूट गया है.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain Warnings: 26,27,28,29,30 और 31 अगस्त को होगी भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
मणिमहेश यात्रा स्थगित
भरमौर के अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर मणिमहेश यात्रा स्थगित कर दी गई है. यात्रा 17 अगस्त को शुरू हुई थी और 15 सितंबर को समाप्त होगी.
भूस्खलन और अचानक बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसमें भूस्खलन, अचानक बाढ़, पेड़ों के उखड़ने, सड़कें अवरुद्ध होने और अन्य संबंधित खतरों का संकेत दिया गया है, जो जान-माल और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं. अन्य सात जिला प्रशासनों द्वारा भी इसी तरह के आदेश जारी किए गए हैं.
