School Holiday: इन दो राज्यों में स्कूल बंद, जानें क्या है वजह

School Holiday: देश के अधिकतर राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. ठंड के कहर को देखते हुए बिहार और असम में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

By ArbindKumar Mishra | December 31, 2025 8:33 PM

School Holiday: बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. पटना में कक्षा आठ तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बुधवार को आदेश जारी कर 31 दिसंबर से दो जनवरी तक कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है. इस आदेश के दायरे में सभी विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं.

आठवीं से ऊपर की कक्षाओं के टाइम में बदलाव

पढ़ाई पूरी तरह बाधित न हो इसके लिए आठवीं से ऊपर की कक्षाओं के संचालन का समय बदल दिया गया है जिसके तहत इन कक्षाओं की पढ़ाई अब सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक कराई जाएगी.

गुवाहाटी में कड़ाके की ठंड के कारण स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद

असम के गुवाहाटी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए असम के कामरूप महानगर जिले में सभी स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. शीतलहर को देखते हुए कामरूप (महानगर) जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और अन्य स्कूलों को 31 दिसंबर 2025 से छह जनवरी 2026 तक बंद रखने का निर्देश दिया है.