School Closed : 20 जून को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

School Closed : ओडिशा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर ओडिशा में 20 जून को भुवनेश्वर और कटक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है.

By Amitabh Kumar | June 19, 2025 10:57 AM

School Closed : ओडिशा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्धारित यात्रा के मद्देनजर 20 जून को भुवनेश्वर और कटक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. एक अधिकारी की ओर से यह जानकारी दी गई है. स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने बुधवार को एक आधिकारिक अधिसूचना के जरिए इस संबंध में घोषणा की. मोदी 20 जून को दोपहर में भुवनेश्वर पहुंचेंगे और राज्य की बीजेपी सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.

स्कूलों में छुट्टी जरूरी

पत्र में कहा गया है कि स्कूलों में छुट्टी जरूरी है, क्योंकि प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर दोनों शहरों में भीड़भाड़ हो सकती है. अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद मोदी का रोड शो करने और राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के समारोह स्थल जनता मैदान तक जाने के लिए ‘तिरंगा यात्रा’ में भाग लेने का कार्यक्रम है.

जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री का शाम साढ़े चार बजे जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है. ओडिशा बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि केंद्रीय और राज्य के मंत्री, विधायक और सांसद, सभी 147 विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ता वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे. सामल ने कहा कि प्रधानमंत्री राज्य के ‘2036 के लिए विजन डॉक्यूमेंट’ का अनावरण करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.