School Closed: बारिश से भारी तबाही, जम्मू कश्मीर और पंजाब में स्कूल बंद

School Closed: जम्मू-कश्मीर में बारिश से भारी तबाही मची है. इसके साथ ही देश के कई राज्यों में भी बारिश का दौर जारी है. इस बीच जम्मू-कश्मीर और पंजाब में शैक्षणिक संस्थान को बंद करने आदेश दे दिया गया है.

By ArbindKumar Mishra | August 27, 2025 8:16 PM

School Closed: जम्मू कश्मीर में शैक्षणिक संस्थान बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए गुरुवार को बंद रहेंगे. यह जानकारी शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने दी. इटू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘खराब मौसम को देखते हुए जम्मू कश्मीर के स्कूल और कॉलेज कल (28.08.2025) बंद रहेंगे.’’ यह फैसला जम्मू क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और बुधवार को कश्मीर घाटी में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच लिया गया है. जम्मू में स्कूल सोमवार से बंद हैं.

भारी बारिश के बीच पंजाब में 27 से 30 अगस्त तक सभी स्कूल बंद

पंजाब में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर 27 से 30 अगस्त के बीच राज्य के सभी स्कूल बंद रखने की घोषणा की गई है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार की. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के कई जिलों के गांव जलमग्न हो गए हैं. पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बारिश से पंजाब में आफत

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा और पंजाब में लगातार बारिश के कारण सतलुज, व्यास और रावी नदियां तथा मौसमी छोटी नदियां उफान पर हैं, जिससे इन नदियों के किनारे बसे गांवों के बड़े हिस्से में कृषि भूमि जलमग्न हो गयी है. बारिश और पानी के कारण पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर और होशियारपुर जिलों के गांव सबसे अधिक प्रभावित हैं.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Floods Video: भारी बारिश से जम्मू-कश्मीर में हाहाकार, 4 वीडियो में देखें तबाही का मंजर