शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा आरोप, हमारे नेताओं को केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों के जरिये डरा रही

संजय राउत ने कहा कि कुछ नेता यह कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार 10 मार्च के बाद गिर जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2022 5:57 PM

केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, हमारे नेताओं को ये केंद्रीय एजेंसियां परेशान कर रही हैं. हमारे नेताओं पर इन एजेंसियों के जरिये दबाव बनाया जा रहा है. उक्त बातें शिवसेना के नेता संजय राउत ने आज कही.

संजय राउत ने कहा कि कुछ नेता यह कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार 10 मार्च के बाद गिर जायेगी. यह सारी अफवाहें तब से शुरू हुईं हैं, जब मैंने वेंकैया नायडू को लिखा.

संजय राउत ने पार्टी हेडक्वार्टर में कहा कि शिवसेना को किसी से डर नहीं लगता है. आज जो हमें परेशान कर रहे हैं उन्हें 2024 के बाद जवाब मिल जायेगा. ठाकरे परिवार पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि अलीबाग में उनके 19 बंगले हैं. मैं सभी पत्रकारों को इस जगह पर पिकनिक के लिए लेकर जाऊंगा, लेकिन वहां अगर ये बंगले नहीं मिले तो भाजपा उन्हें वह जगह दिखायेगी.

Also Read: कर्नाटक के बाद मध्यप्रदेश के कॉलेज में हिजाब बैन, दुर्गा वाहिनी ने किया था विरोध प्रदर्शन