मॉनसून सत्र खत्म होने तक संसद के बाहर हर दिन प्रदर्शन करेंगे किसान, संयुक्त किसान मोर्चा ने विपक्ष को भी चेतावनी दी

Monsoon Session Farmers Protest संसद के मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) ने रविवार को बड़ा एलान किया है. एसकेएम ने कहा है कि मॉनसून सत्र के दौरान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दो सौ किसानों का एक समूह हर दिन प्रदर्शन करेगा. संयुक्त किसान मोर्चा ने विपक्षी सांसदों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि विरोधी दल के सदस्य सदन के भीतर हमारी आवाज उठाएं, अन्यथा इस्तीफा देने पर विचार बनाएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2021 8:29 AM

Monsoon Session Farmers Protest संसद के मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) ने रविवार को बड़ा एलान किया है. एसकेएम ने कहा है कि मॉनसून सत्र के दौरान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दो सौ किसानों का एक समूह हर दिन प्रदर्शन करेगा. संयुक्त किसान मोर्चा ने विपक्षी सांसदों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि विरोधी दल के सदस्य सदन के भीतर हमारी आवाज उठाएं, अन्यथा इस्तीफा देने पर विचार बनाएं.

बता दें कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में चालीस से ज्यादा किसान संगठन, संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में पिछले कई महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सत्र शुरू होने के दो दिन पहले सदन के अंदर कानूनों का विरोध करने के लिए सभी विपक्षी सांसदों को एक चेतावनी पत्र दिया जाएगा. बताया गया है कि उससे पहले 8 जुलाई को पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन होगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि हम विपक्षी सांसदों से भी 17 जुलाई को सदन के अंदर हर दिन इस मुद्दे को उठाने के लिए कहेंगे. वहीं, हम विरोध में बाहर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि हम उनसे कहेंगे कि संसद का बर्हिगमन कर केंद्र को लाभ न पहुंचाएं. जब तक सरकार इस मुद्दे का समाधान नहीं करती तब तक सत्र को नहीं चलने दें. राजेवाल ने कहा कि जब तक वे हमारी मांगें नहीं सुनेंगे, तो हम संसद के बाहर लगातार विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसान संगठन के पांच लोगों को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए ले जाया जाएगा.

वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आठ जुलाई को देशव्यापी विरोध का भी आह्वान किया है. मोर्चा ने लोगों से राज्य के और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाहर आने और अपने वाहन को वहां लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि इस दौरान आपके पास जो भी वाहन है, ट्रैक्टर, ट्रॉली, कार, स्कूटर, बस उसे निकटतम राज्य या राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाएं और वहां पार्क करें. लेकिन, ट्रैफिक जाम न लगाएं. उन्होंने विरोध में एलपीजी सिलेंडर लाने को भी कहा.

Also Read: उत्तर प्रदेश के 19 प्रतिशत आबादी वाले मुसलामानों का एक भी जिला अध्यक्ष नहीं, ओवैसी ने पूछा- क्या बाकी सदस्य भाजपा के गोद में बैठ गए हैं?

Next Article

Exit mobile version