यूक्रेन की दुल्हन…रूस का दूल्हा, एक नजर में हुआ प्यार, धर्मशाला में लिए 7 फेरे, VIDEO

एक रूसी नागरिक सर्गेई नोविकोव ने मंगलवार 2 अगस्त को धर्मशाला में एक पारंपरिक हिंदू समारोह में अपनी यूक्रेनी प्रेमिका एलोना ब्रामोका के साथ सात फेरे लिए. दोनों के फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2022 10:25 AM

रूस और यूक्रेन के बीच अब भी युद्ध जारी है. दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ खड़ा है. इस युद्ध में न जाने अब तक कितने ही सैनिक ने अपनी जान गवाई है. हालांकि इस तनातनी के बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक रूसी नागरिक सर्गेई नोविकोव (Sergei Novikov) को अपनी यूक्रेनी प्रेमिका एलोना ब्रामोका (Elona Bramoka) के साथ शादी के बंधन में बंधते देखा जा सकता है. इस प्रेमी जोड़ ने बीते 2 अगस्त को धर्मशाला (Dharamshala) में एक पारंपरिक हिंदू समारोह में एक दूसरे संग सात फेरे लिए.

ऐसे हुआ सर्गेई को एलोना से प्यार

इस जोड़े को घर जैसा महसूस कराने के लिए, स्थानीय लोगों ने लोक गीतों की थाप पर शादी में सभी रस्में और नृत्य किए. कांगड़ी धाम (पारंपरिक दावत) की व्यवस्था ने इस “देसी शैली में विदेशी शादी” का भरपूर आनंद दिया. आपको बता दें कि रूसी मूल के सर्गेई ने अब इजरायल की राष्ट्रीयता ले ली है और पिछले कुछ सालों पहले ही उन्हें एलोना से प्यार हुआ था. जिसके बाद दोनों ने भारत में शादी करने का फैसला किया. इस जोड़े ने सनातन धर्म और भारतीय रीति-रिवाज से शादी की. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थानीय पंडित संदीप शर्मा ने शादी के मंत्र पढ़े. ये अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.


सनातन धर्म से हुई दोनों की शादी

दिव्या आश्रम खरोटा के पंडित संदीप शर्मा ने टीओआई को बताया कि, “सर्गेई और एलोना पिछले एक साल से धर्मशाला के पास धर्मकोट में एक परिवार के साथ रह रहे हैं, जिन्होंने उनकी शादी की भी सारी व्यवस्था की थी. हमारे आश्रम के पंडित रमन शर्मा ने उनका विवाह संपन्न कराया और उन्हें सनातन धर्म की परंपराओं के तहत इसकी पवित्रता के बारे में बताया. मेजबान विनोद शर्मा और उनके परिवार ने एलोना के “कन्यादान” सहित शादी की सभी रस्में निभाईं. दोनों नवदंपति इस शादी से बेहद खुश हैं.