रूसी कोरोना वैक्सीन तैयार, जानें कितनी होगी कीमत, कब से मिलेगी, यहां जानें सबकुछ

Russia made first coronavirus vaccine, corona vaccine cost, Russian corona vaccine ready रूस ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में बाजी मार ली है. कोविड-19 की वैक्सीन बनाने वाला रूस दुनिया का पहला देश बन गया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि देश में विकसित कोविड-19 टीके का पंजीकरण कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 4:44 PM

नयी दिल्ली : रूस ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में बाजी मार ली है. कोविड-19 की वैक्सीन बनाने वाला रूस दुनिया का पहला देश बन गया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि देश में विकसित कोविड-19 टीके का पंजीकरण कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि एक टीका उनकी बेटी को पहले ही लगाया जा चुका है. पुतिन ने कहा कि टीका परीक्षण में खरा उतरा है और कोरोना वायरस के खिलाफ मानव की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में सफल रहा है. उन्होंने रेखांकित किया कि टीका परीक्षण के आवश्यक चरणों से गुजरा है. उनकी दो बेटियों में से एक को यह टीका दिया गया है और वह अच्छा महसूस कर रही है.

रूस ने टीका तो तैयार कर लिया है. लेकिन अब सवाल उठता है कि इसकी कीमत कितनी होगी और किसको कैसे उपलब्ध हो पाएगा. कब तक वैक्सीन बाजार में मिलने लगेगी. इसपर बताया जा रहा है कि फिलहाल इस वैक्‍सीन की सीमित डोज तैयार की गई है. मंजूरी मिलने के बाद अब इस वैक्‍सीन का इंडस्ट्रियल प्रॉडक्‍शन सितंबर से शुरू हो सकता है. रूस ने बताया कि अक्‍टूबर से देशभर में टीका लगाने की शुरुआत की जा सकती है.

वैक्सीन की कीमत कितनी होगी इस पर बताया जा रहा है कि रूस में यह वैक्‍सीन फ्री में उपलब्‍ध होगी. वहीं अन्य देशों में इसकी कीमत क्या होगी इसको लेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है.

रूस ने वैक्सीन तो बना ली, लेकिन दुनियाभर में अनेक वैज्ञानिक इस कदम को संदेह की दृष्टि से देख रहे हैं और तीसरे चरण के परीक्षण से पहले टीके का पंजीकरण करने के निर्णय पर सवाल उठा रहे हैं. किसी भी टीके का तीसरे चरण का परीक्षण आम तौर पर हजारों लोगों पर महीनों तक चलता है. यूनाइटेड किंगडम ने तो साफ कर दिया है कि वह अपने नागरिकों को रूसी वैक्‍सीन की डोज नहीं देगा. दुनियाभर में हो रहे विरोध और हिचक के कारण ऐसा हो सकता है कि शुरुआती दौर में वैक्‍सीन केवल रूस में ही दिया जाएगा. रूस के अधिकारियों ने कहा है कि टीका सबसे पहले चिकित्साकर्मियों, शिक्षकों और जोखिम की जद वाले समूहों से जुड़े लोगों को लगाया जाएगा.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version