मोहन भागवत ने कहा- भारत में हिंदू या मुसलमान का नहीं बल्कि एक भारतीय का प्रभुत्व, हम लोकतंत्र में रहते हैं…

Mohan Bhagwat News : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों. हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करना करना भ्रामक है क्योंकि वे अलग-अलग नहीं, बल्कि एक हैं. पूजा करने के तरीके के आधार पर लोगों में भेद नहीं किया जा सकता. उक्त बातें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गाजियाबाद में कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2021 9:11 PM

Mohan Bhagwat News : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों. उन्होंने कहा कि 40 हजार साल से हमारे पूर्वज एक हैं हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करना करना भ्रामक है क्योंकि वे अलग-अलग नहीं, बल्कि एक हैं. पूजा करने के तरीके के आधार पर लोगों में भेद नहीं किया जा सकता. उक्त बातें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गाजियाबाद में कही.

उन्होंने कहा कि माॅब लिंचिंग में शामिल होने वाले लो हिंदुत्व के विरोधी हैं. किसी को पीट-पीटकर मारने वाले हिंदुत्व को मानने वाले नहीं हो सकते. मोहन भागवत ने कहा कि देश में एकता के बिना विकास संभव नहीं है. एकता का आधार राष्ट्रवाद है और हमें अपने पूर्वजों की महिमा जाननी चाहिए.

Also Read: कोविशील्ड वैक्सीन का दो डोज लेने के बाद भी Delta variant के खिलाफ नहीं बन रहा एंटीबॉडीज, नये अध्ययन का खुलासा

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं यहां हिंदुओं का मुसलमानों का प्रभुत्व नहीं हो सकता, बल्कि यहां एक भारतीय का राज होगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मैं वोट की राजनीति करने के लिए इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ, संघ राष्ट्र के विकास के लिए काम करता है और हम वही कर रहे हैं, हम छवि बनाने के लिए काम नहीं करते, क्योंकि संघ राजनीति में नहीं है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version