ROJGAR MELA: प्रधानमंत्री 12 जुलाई को 51 हजार से अधिक युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

रोजगार मेला' की पहल ने अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों के साथ-साथ सरकारी संगठनों को मिशन मोड में अपनी रिक्तियों को भरने में सक्षम बनाया है. यह कार्यक्रम युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

By Anjani Kumar Singh | July 11, 2025 5:16 PM

ROJGAR MELA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता की दिशा में ‘रोजगार मेला’ एक महत्वपूर्ण कदम है, जो प्रधानमंत्री की ओर से 22 अक्टूबर 2022 को मिशन मोड में शुरू किया गया था. यह 16वां ‘रोजगार मेला’ देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे. जिसमें केंद्र सरकार के मंत्रालय और विभागों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे. चयनित नए उम्मीदवार पूरे देश से आए हैं और वो जिन विभागों में शामिल होंगे, उनमें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय समेत कई अन्य मंत्रालय और विभाग शामिल हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश भर में आयोजित ‘रोजगार मेलों’ के माध्यम से 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र पहले ही वितरित किए जा चुके हैं. इससे माना जा सकता है कि यह कार्यक्रम युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर वे नियुक्त लोगों को संबोधित भी करेंगे. कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के मुताबिक, “यह पहल युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सार्थक मौके दे रही है.

‘रोजगार मेला’ की पहल ने अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों के साथ-साथ सरकारी संगठनों को मिशन मोड में अपनी रिक्तियों को भरने में सक्षम बनाया. विभागों और संगठनों को स्कूलों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, पुलिस स्टेशनों और कर कार्यालयों आदि में उच्च गुणवत्ता वाली नागरिक सेवाएं प्रदान करने में मदद मिली. इससे हमारे रक्षा और सुरक्षा संगठनों को भी लाभ हुआ”.