RLM: कई नेताओं ने थामा राष्ट्रीय लोक मोर्चा का दामन
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की मौजूदगी में दर्जनों नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी की ओर से आयोजित मिलन समारोह में विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक संगठनों से जुड़े बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए.
RLM: हाल में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने शानदार प्रदर्शन किया. पार्टी ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा और चार सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. माैजूदा बिहार सरकार के पार्टी हिस्सेदार है. विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद पार्टी खुद को सांगठनिक और जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुट गयी है.
इस कड़ी में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की मौजूदगी में दर्जनों नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी की ओर से आयोजित मिलन समारोह में विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक संगठनों से जुड़े बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं पार्टी में शामिल हुए.
कई नेता व कार्यकर्ता हुए पार्टी में हुए शामिल
सम्मेलन में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक सदस्य एके वाजपेयी मौजूद रहे. उनके साथ-साथ सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमुख नेताओं में पृथ्वी राज यादव (राष्ट्रीय महासचिव, उत्तर प्रदेश), एसके मिश्रा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, किसान प्रकोष्ठ), हर प्रकाश (पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ), विनोद नागर (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्य) और सुनैना वाल्मीकि (पूर्व अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, दिल्ली प्रदेश) पार्टी में शामिल हुई.
इसके अलावा नवीन सिंह (पूर्व भाजपा प्रवक्ता एवं जनसुराज नेता ), अनिल तंवर ( पूर्व सचिव, दिल्ली प्रदेश), बी कौशिक (वरिष्ठ नेता, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस), शबनम खान (मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोकदल ), तनिष्क चंदेला (अधिवक्ता एवं जिला अध्यक्ष ) एवं नितिन बाजपेयी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ऑल इंडिया लीगल सेल) सहित कई प्रमुख चेहरे सम्मेलन में उपस्थित रहे. लोक जनशक्ति पार्टी की संपूर्ण जम्मू-कश्मीर इकाई एवं लगभग 50 वरिष्ठ नेता-कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोक मोर्चा में शामिल हुए.
