Fake TRP Latest Updates : ‘Republic TV सूत्रों का खुलासा करके नहीं झुकेगा’, 2 वरिष्ठ संपादक पुलिस के सामने हुए पेश

republic tv के कार्यकारी संपादक निरंजन नारायणस्वामी और वरिष्ठ कार्यकारी संपादक अभिषेक कपूर Fake TRP मामले में अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को Mumbai police की अपराध शाखा के समक्ष पेश हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2020 5:45 AM

फर्जी टीआरपी का मामला (Fake TRP racket) तूल पकडता जा रहा है. इस संबंध में रिपब्लिक टीवी (republic tv) के कार्यकारी संपादक निरंजन नारायणस्वामी और वरिष्ठ कार्यकारी संपादक अभिषेक कपूर फर्जी टीआरपी मामले में अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को मुंबई पुलिस (Mumbai police) की अपराध शाखा के समक्ष पेश हुए.

अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि नारायणस्वामी दोपहर 12 बजे अपराध खुफिया इकाई के दफ्तर पहुंचे और बयान दर्ज कराने के बाद शाम साढे़ सात बजे के करीब बाहर निकले. अधिकारी ने बताया कि कपूर करीब चार बजे वहां पहुंचे. वह दिल्ली में रहते हैं लेकिन उनका बयान दर्ज नहीं हो सका और कपूर को बृहस्पतिवार को आने को कहा गया है. रिपब्लिक टीवी ने 10 अक्टूबर को एक दस्तावेज का प्रसारण किया था जो कथित रूप से हंसा रिसर्च ग्रुप से संबंधित था.

नारायणस्वामी और कपूर को मंगलवार को जारी समन में कहा गया है कि यह मानने के वाजिब आधार हैं कि वह दस्तावेज से जुड़े कुछ तथ्यों और परिस्थितियों से वाफिक हैं. इसलिए उनका बयान दर्ज करना जरूरी है. टीवी ने एक ट्वीट में कहा कि वरिष्ठ कार्यकारी संपादक अभिषेक कपूर समन किए जाने के बाद अपराध शाखा पहुंच गए हैं. रिपब्लिक नेटवर्क सूत्रों का खुलासा करके झुकेगा नहीं.

समाचार चैनल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क हमारे कार्यकारी संपादक निरंजन नारायणस्वामी और वरिष्ठ कार्यकारी संपादक अभिषेक कपूर के साथ खड़ा है. रिपब्लिक, मीडिया के रिपोर्ट करने के अधिकार और अपने सूत्रों के संरक्षण के लिए पूरी तरह से खड़ा है. अपराध शाखा इस मामले में अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. आपको बता दें कि कथित फर्जी टीआरपी घोटाला तब प्रकाश में आया जब रेटिंग्स एजेंसी ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (बीएआरसी) ने ‘हंसा रिसर्च ग्रुप’ के जरिए शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि कुछ टीवी चैनल टीआरपी की संख्या में हेरफेर कर रहे हैं.

टीआरपी यानी टेलीविजन रेटिंग पॉइंट

गौर हो कि टीआरपी किसी भी टेलीविजन चैनल या शो के बार में उसकी लोकप्रियता का पैमाना है, जो यह बताता है कि कितने लोगों ने कितने समय तक किसी चैनल या शो को देखा. इस रेटिंग के आधार पर किसी भी शो या चैनल का विज्ञापन निर्धारित होता है यानी यह पूरी तरह से रेव्यू का मामला है. रिपोर्ट के अनुसार देश में सालाना 34 हजार करोड़ रुपए के टीवी विज्ञापन का मार्केट है, जिसे लेकर टीवी चैनल आपस में उलझते रहते हैं और अपनी टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version