कांग्रेस सांसद केटीएस तुलसी बोले- संतुलित मात्रा में ड्रग्स की अनुमति होनी चाहिए, दर्द को भी करता है कम

Drugs in Balanced Quantity मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए बालीवुड स्टॉर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान पर पूरे देश की निगाह जा टिकी है. इन सबके बीच, कांग्रेस सांसद केटीएस तुलसी ने ड्रग्स को संतुलित मात्रा में लेने की अनुमति देने की वकालत की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2021 11:00 PM

Drugs in Balanced Quantity मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए बालीवुड स्टॉर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान पर पूरे देश की निगाह जा टिकी है. इन सबके बीच, कांग्रेस सांसद केटीएस तुलसी ने ड्रग्स को संतुलित मात्रा में लेने की अनुमति देने की वकालत की. राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी का मानना है कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट, 1985 (NDPS) में सुधार किया जाना चाहिए, क्योंकि इसका इस्तेमाल कई बार लोगों को परेशान करने के लिए किया जाता है.

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए केटीएस तुलसी ने कहा कि ड्रग्स हर किसी के जिंदगी का हिस्सा है और कई मौकों पर ड्रग्स जिंदगी का दर्द कम करता है. उन्होंने कहा कि शराब, तंबाकू और गुटखा भी नुकसान पहुंचाता है. लेकिन, टैक्स देकर इन ड्रग्स के सेवन की इजाजत है, तो ड्रग्स पर क्यों नहीं. टैक्स कलेक्शन के बाद ड्रग्स के इस्तेमाल की इजाजत दी जाती है. केटीएस तुलसी ने कहा कि कई बार ड्रग्स दवा के रूप में ड्रग्स लेना होता है. यदि इसकी जरूरत पड़ती है तो ड्रग्स के इस्तेमाल को क्यों ना मंजूरी दे दी जाए.

बता दें कि केटीएस तुलसी देश के जाने माने कानूनविद हैं. राज्यसभा के लिए उनको नामित किया गया है. बीते जुलाई में तुलसी की तारीफ पीएम मोदी ने भी की थी. वहीं जुलाई महीने में केटीएस तुलसी अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने पीएम को अपनी माता स्वर्गीय बलजीत कौर तुलसी की लिखी गुरु गोविंद सिंह जी की रामायण. की पहली प्रति भेंट की थी. केटीएस तुलसी ने अपनी बेटी जपना तुलसी और पोती मुक्ति तुलसी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किताब सौंपी थी.

Also Read: जब सुंदर पिचाई वीडियो कॉल पर खुद को अनम्यूट करना भूल गए, देखें…

Next Article

Exit mobile version