Raju Srivastava का हाल जानने के लिए राजनाथ सिंह ने एम्स निदेशक से किया संपर्क, लिया हेल्थ अपडेट

कमेडियन राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एम्स निदेशक के संपर्क में हैं. उन्होंने कॉमेडियन की पत्नी शिखा श्रीवास्तव से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद राजू श्रीवास्तव को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 12:29 PM

Raju Srivastava Health Update News: स्टैंड-अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को बीते दिनों सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. वहां उनका इलाज चल रहा है. अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) उनके हेल्थ अपडेट को लेकर लगातार एम्स निदेशक के संपर्क में हैं. उन्होंने कॉमेडियन की पत्नी शिखा श्रीवास्तव से भी बात की है और उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर

दरअसल राजू श्रीवास्तव को एम्स में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. इंडिया टुडे के अनुसार, एम्स के सूत्रों ने बताया कि उनकी एंजियोग्राफी हुई और इसमें एक मेजर पार्ट में 100 परसेंट ब्लॉक मिला है. कॉमेडियन फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.


राजू श्रीवास्तव का हुआ एंजीयोग्राफी

राजू श्रीवास्तव को करीब पौने 11 बजे एम्स के आपातकालीन यूनिट में ले जाया गया. सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि राजू श्रीवास्तव को आपात स्थिति में एंजीयोग्राफी के लिए कैथीटेराइजेशन प्रयोगशाला ले जा गया और उन्हें सीसीयू में भर्ती किया गया है. श्रीवास्तव का इलाज डॉ. नितीश नाइक की निगरानी में किया जा रहा है.

Also Read: राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा, कॉमेडियन को एम्स में कराया गया भर्ती
इन फिल्मों में दिख चुके हैं राजू श्रीवास्तव

गौरतलब है कि, राजू श्रीवास्तव मैंने प्यार किया, बाजीगर, बॉम्बे टू गोवा और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आये थे. उन्होंने टेलीविजन के लोकप्रिय रियेलिटी शो बिग बॉस सीजन तीन में भी हिस्सा लिया था. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में मंच पर आने के बाद दर्शकों को उनकी कॉमेडी के टैलेंट का पता चला. उनके पुराने वीडियोज यूट्यूब पर सर्च किये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version