Pakistan Economy Crisis: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, चाहे POK हो या पाकिस्तान कोई संकट में ना रहे

Pakistan Economy Crisis: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चाहे POK हो या पाकिस्तान कोई संकट में ना रहे. हम कामना करते हैं कि सब सुखी रहें.

By Samir Kumar | January 20, 2023 5:11 PM

Pakistan Economy Crisis: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की आर्थिक कंगाली को लेकर बड़ा बयान दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चाहे POK हो या पाकिस्तान कोई संकट में ना रहे. हम कामना करते हैं कि सब सुखी रहें. उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देने वाला भारत है.

2047 तक भारत विश्व की टॉप अर्थव्यवस्था बन जाएगी

इसके साथ ही, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के बार-बार भारत को आंख दिखाने के सवाल पर कहा की उसे भारत की ताकत अच्छी तरह मालूम है. मुझे इस संबंध में कोई टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्था में पहुंच चुका है. अर्थव्यवस्था के जानकार यह मानने लगे हैं कि 2027 तक भारत दुनिया के टॉप 3 अर्थव्यवस्था बन जाएगा. रक्षा मंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश आगे बढ़ रहा है, 2047 तक भारत विश्व की टॉप अर्थव्यवस्था बन जाएगी.


पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ के त्रयोदशाह में पहुंचे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ के त्रयोदशाह में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे. राजनाथ सिंह करीब एक घंटे तक लोहिया मार्ग स्थित पूर्व राज्यपाल के आवास पर रहे. उन्होंने केशरीनाथ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उनके पुत्र नीरज त्रिपाठी, पुत्र वधु कविता यादव त्रिपाठी से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. राजनाथ सिंह ने केशरीनाथ त्रिपाठी के साथ बिताए गए पलों को याद किया. सेना के विमान से प्रयागराज पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version