Rajasthan Accident Video: राजस्थान में ट्रॉली ने कई गाड़ियों को रौंदा, मरने वालों की संख्या 14 हुई, 3 की हालत गंभीर
Rajasthan Accident: राजस्थान में लगातार दूसरे दिन सड़क हादसा हुआ है. हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहा मंडी में एक ट्रॉली पलट गई. हादसे में अब तक 14 लोगों के मौत हो चुकी है.
Rajasthan Accident: राजस्थान के लोहा मंडी में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ट्रॉली ने अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को रौंद डाला. हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हैं जिनमें 3 की हालत गंभीर है. हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क में लगे डिवाइडर को ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त अवस्था में दिखाई दे रही हैं. इससे पहले रविवार को राजस्थान के जोधपुर मतोड़ा इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ था. जिसमें श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा टेंपो ट्रैवलर ने एक ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दिया था. जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी.
मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने 14 लोगों की मौत की पुष्टि की
राजस्थान के मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने कहा, “14 लोगों की मौत हो गई है और 12 का इलाज चल रहा है. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. ऐसा लगता है कि ड्राइवर नशे में था.”
ट्रक ने कार को चपेट में लिया, नशे में था ड्राइवर
हादसे में ट्रॉले की चपेट में आई कारों में से एक कार के ड्राइवर सुरिंदर ने बताया, “ट्रक लोहा मंडी की तरफ से आ रहा था. ट्रक पूरी रफ्तार में था, ड्राइवर पूरी तरह नशे में था, और उसने रास्ते में आने वाले सभी लोगों को रौंद दिया. मेरी कार खड़ी थी और मैं कार के अंदर था.”
मतोड़ा हादसा में मुआवजे की घोषणा
जोधपुर के मतोड़ा इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए 15 लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है. प्रत्येक मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये के अलावा 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. अगर किसी परिवार में तीन या उससे अधिक लोगों की मृत्यु हुई है तो अधिकतम 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को राज्य सरकार से दो लाख रुपये और जिला प्रशासन से एक-एक लाख रुपये मिलेंगे.
कोलायत मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा टेंपो ट्रैवलर और हुआ हादसा
मालूम हो बीकानेर के कोलायत मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा टेंपो ट्रैवलर फलौदी के मतोड़ा के पास भारत माला राजमार्ग पर खड़े टैंकर से टकरा गया. इस भीषण हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: Telangana Accident : बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 19 की मौत, वीडियो आया सामने
